Credit Cards

M P K Steels IPO Listing: धीमी शुरुआत के बाद 5% उछला शेयर, अपर प्राइस बैंड हिट

M P K Steels IPO Listing: कंपनी एमएस चैनल, बीम, एंगल, स्क्वायर, राउंड और फ्लैट जैसे स्ट्रक्चरल स्टील प्रोडक्ट बनाती और बेचती है। पब्लिक इश्यू 26 सितंबर को खुला था और 30 सितंबर को बंद हुआ। वित्त वर्ष 2025 में कुल उधारी 18.48 करोड़ रुपये थी

अपडेटेड Oct 06, 2025 पर 4:15 PM
Story continues below Advertisement
वित्त वर्ष 2025 में M P K Steels का रेवेन्यू 10 प्रतिशत बढ़कर 208 करोड़ रुपये हो गया।

M P K Steels (I) Listing: स्ट्रक्चरल स्टील प्रोडक्ट बनाने वाली एमपीके स्टील्स की 6 अक्टूबर को BSE SME पर शुरुआत खास अच्छी नहीं रही। शेयर महज 1.2 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 80 रुपये पर लिस्ट हुआ। लेकिन उसके बाद इसने 5 प्रतिशत का उछाल देखा और 84 रुपये तक चला गया। कारोबार बंद होने पर शेयर लिस्टिंग प्राइस से 4 प्रतिशत ​से ज्यादा बढ़त के साथ 83.50 रुपये पर सेटल हुआ। IPO का प्राइस बैंड 75-79 रुपये प्रति शेयर था। कंपनी का 25.74 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 26 सितंबर को खुला था और 30 सितंबर को बंद हुआ।

इसमें 25.74 करोड़ रुपये के 33 लाख नए शेयर जारी हुए। यह 1.54 गुना सब्सक्राइब हुआ। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 19.95 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के​ लिए रिजर्व हिस्सा 0.65 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 0.58 गुना भरा।

कौन से प्रोडक्ट बनाती है M P K Steels


कंपनी एमएस चैनल, बीम, एंगल, स्क्वायर, राउंड और फ्लैट जैसे स्ट्रक्चरल स्टील प्रोडक्ट बनाती और बेचती है। यह रेलवे, टेलिकॉम, पावर, ऑटोमोटिव, कंस्ट्रक्शन, फैब्रिकेशन, ऑफशोर स्ट्रक्चर्स और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए प्रोडक्ट सप्लाई करती है। M P K Steels के प्रमोटर मनोज उपाध्याय, सुरेश कुमार शर्मा, निधि उपाध्याय, संतोष देवी शर्मा, मेसर्स सुरेश कुमार शर्मा एंड संस HUF, और मेसर्स मनोज कुमार उपाध्याय HUF हैं।

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

एमपीके स्टील्स अपने IPO से हुई कमाई का इस्तेमाल मशीनरी और डाई खरीदने, सोलर प्लांट लगाने के लिए कैपेक्स के लिए, वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का रेवेन्यू 10 प्रतिशत बढ़कर 208 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 189.17 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा 95 प्रतिशत के उछाल के साथ 6 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2024 में यह 3.11 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2025 में कुल उधारी 18.48 करोड़ रुपये थी।

Ameenji Rubber IPO Listing: रबर कंपनी ने किया निराश, शेयर ने फ्लैट नोट पर की शुरुआत

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।