Rich Dad Poor Dad के मशहूर लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर से एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि एक बड़ा मार्केट क्रैश शुरू हो चुका है और लाखों निवेशक इसमें साफ हो जाएंगे। कियोसाकी ने निवेशकों को सलाह भी है कि कैसे वे इस बड़ी तबाही से बच सकते हैं।

Rich Dad Poor Dad के मशहूर लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर से एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि एक बड़ा मार्केट क्रैश शुरू हो चुका है और लाखों निवेशक इसमें साफ हो जाएंगे। कियोसाकी ने निवेशकों को सलाह भी है कि कैसे वे इस बड़ी तबाही से बच सकते हैं।
क्या है कियोसाकी की चेतावनी
कियोसाकी ने X (पहले ट्विटर) पर निवेशकों को आगाह किया। उन्होंने कहा कि निवेशकों अपनी संपत्ति को सोना, चांदी, बिटकॉइन और एथेरियम जैसे ठोस और डिजिटल एसेट्स में सुरक्षित करना चाहिए।
उन्होंने लिखा, 'Silver, gold, Bitcoin और Ethereum आपको बचाएंगे। अपना ध्यान रखें।'
उनकी यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गई। फाइनेंस जगत में इस पर दो तरह की राय देखने को मिली। कुछ लोगों ने इसे सही बताया, जबकि कइयों ने कहा कि कियोसाकी हर साल ऐसी भविष्यवाणी करते हैं और दहशत फैलाते हैं।
निवेशकों में बहस: déjà vu या destiny?
कई लोगों ने कियोसाकी के डर को वाजिब बताया। उन्होंने कहा कि फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में हालिया कटौती पहले हुए बाजार क्रैश जैसी दिख रही है।
एक यूजर ने लिखा, 'रेट कट्स 2000, 2007 और 2020 में भी हुए थे। तब बाजार क्रमशः 49%, 56% और 35% तक गिरे थे। यह डर नहीं, इतिहास खुद को दोहरा रहा है।'
एक और यूजर ने कहा, '2008 याद है? तब एक्सपर्ट्स कह रहे थे सब ठीक है, लेकिन लाखों लोगों के घर चले गए। अब अमेरिका पर $35 ट्रिलियन का कर्ज है और पैसा छपना जारी है। यह बुलबुला कभी भी फट सकता है। मैं 2020 से सिल्वर और बिटकॉइन खरीद रहा हूं। यह प्रोटेक्शन नहीं, फिएट करेंसी से आजादी है।'
वहीं, कुछ आलोचकों ने जवाब दिया, 'आप हर साल क्रैश की भविष्यवाणी करते हो। एक दिन तो संभावना से सही साबित हो जाओगे। मार्केट खत्म नहीं होते, बस घूमते हैं। गोल्ड ठीक है, लेकिन बिटकॉइन कोई ढाल नहीं, यह इवोल्यूशन है।'
गोल्ड और क्रिप्टो दोनों दबाव में
कियोसाकी भले ही गोल्ड और क्रिप्टो में निवेश की बात कर रहे हों, लेकिन दोनों की कीमतों में हाल में कमजोरी दिखी है।
गोल्ड प्राइस: सोने की कीमत लगातार दूसरे हफ्ते गिरी। मजबूत अमेरिकी डॉलर और निवेशकों के रिस्क लेने के रुझान ने दामों पर दबाव डाला। MCX पर दिसंबर गोल्ड फ्यूचर्स पिछले हफ्ते ₹2,219 या 1.8% टूटकर ₹1,17,628 प्रति 10 ग्राम तक आ गया। यह अक्टूबर की सबसे बड़ी गिरावटों में से एक है।
बिटकॉइन और क्रिप्टो: बिटकॉइन भी कमजोर पड़ा है। यह अक्टूबर की शुरुआत में $1,26,000 के रिकॉर्ड हाई से फिसलकर $1,04,782 तक आ गया, यानी इस महीने करीब 5% की गिरावट। एथेरियम और बाकी क्रिप्टोकरेंसी भी निवेशकों की ठंडी होती दिलचस्पी से नीचे आई हैं।
पेपर एसेट्स को फेक मनी मानते हैं कियोसाकी
रॉबर्ट कियोसाकी ने 1997 में Rich Dad Poor Dad लिखकर नाम कमाया। वह लंबे समय से चेतावनी दे रहे हैं कि अत्यधिक कर्ज, महंगाई और सेंट्रल बैंक की नीतियां दुनिया को आर्थिक संकट की ओर ले जा रही हैं।
उनका कहना है कि स्टॉक्स और बॉन्ड्स जैसे पेपर एसेट्स 'फेक मनी' हैं। यह किसी बड़ी गड़बड़ी में खत्म हो सकते हैं। वहीं, सोना, चांदी और क्रिप्टोकरेंसी जैसे असली एसेट्स आपको फिएट करेंसी (सरकारी नोटों) की वैल्यू घटने से बचा सकते हैं। कियोसाकी ने COVID-19 महामारी और 2022 में भी उन्होंने कहा था कि दुनिया के इतिहास का सबसे बड़ा क्रैश आने वाला है।
रेट कट्स और गिरावट का इतिहास
Cointraders.org की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रेडर जोन्सी ने कहा कि रेट कट्स के बाद अक्सर मार्केट क्रैश हुआ है। उन्होंने बताया, '2000, 2007 और 2020 में रेट कट्स के तुरंत बाद बाजार 56% तक गिरे थे। अप्रैल के लो शायद इस बार की गिरावट की शुरुआत हैं।'
फेडरल रिजर्व ने अभी पॉलिसी स्थिर रखी है, लेकिन वैश्विक तनाव और अनिश्चितता के चलते निवेशक सोना, चांदी और बिटकॉइन जैसे विकल्पों में निवेश बढ़ा रहे हैं। हालांकि फिलहाल इनकी कीमतों में भी कमजोरी बनी हुई है।
कियोसाकी की निवेशकों को सलाह
बिटकॉइन अभी भी $1,08,000 के ऊपर टिकने की कोशिश कर रहा है, लेकिन बाजार में डर और अनिश्चितता छाई है। कियोसाकी का संदेश फिर वही है, 'सिस्टम पर भरोसा मत करो, अपना सुरक्षा जाल खुद बनाओ।'
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।