Get App

'मार्केट में भारी क्रैश की शुरुआत', रिच डैड पुअर डैड के लेखक की चेतावनी, बचने का बताया ये तरीका

रिच डैड पुअर डैड के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने चेतावनी दी है कि भारी मार्केट क्रैश शुरू हो चुका है। उनका कहना है कि इससे लाखों निवेशक बर्बाद हो जाएंगे। उन्होंने इस क्रैश से बचने का तरीका भी बताया है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 02, 2025 पर 7:58 PM
'मार्केट में भारी क्रैश की शुरुआत', रिच डैड पुअर डैड के लेखक की चेतावनी, बचने का बताया ये तरीका
Rich Dad Poor Dad के मशहूर लेखक रॉबर्ट कियोसाकी का दावा किया है कि एक बड़ा मार्केट क्रैश शुरू हो चुका है

Rich Dad Poor Dad के मशहूर लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर से एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि एक बड़ा मार्केट क्रैश शुरू हो चुका है और लाखों निवेशक इसमें साफ हो जाएंगे। कियोसाकी ने निवेशकों को सलाह भी है कि कैसे वे इस बड़ी तबाही से बच सकते हैं।

क्या है कियोसाकी की चेतावनी

कियोसाकी ने X (पहले ट्विटर) पर निवेशकों को आगाह किया। उन्होंने कहा कि निवेशकों अपनी संपत्ति को सोना, चांदी, बिटकॉइन और एथेरियम जैसे ठोस और डिजिटल एसेट्स में सुरक्षित करना चाहिए।

उन्होंने लिखा, 'Silver, gold, Bitcoin और Ethereum आपको बचाएंगे। अपना ध्यान रखें।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें