Get App

SIR: वर्क लोड, अधिकारियों का दबाव और डेडलाइन... 22 दिन में 7 राज्यों में 25 BLO की मौत!

आरोप लग रहे हैं कि SIR प्रक्रिया के दौरान इन BLO पर काम का बहुत ज्यादा दबाव है, जिसके चलते कुछ की अचानक मौत हो गई, तो किसी ने दबाव में आकर ही जान दे दी। सबसे पहले जानते हैं कि आखिर ये BLO कौन होते हैं? बीएलओ यानी बूथ लेवल अधिकारी, जो चुनाव आयोग का सबसे निचले स्तर पर प्रतिनिधित्व करते हैं। इनकी भूमिका बेहद अहम होती है

Shubham Sharmaअपडेटेड Nov 27, 2025 पर 3:39 PM
SIR: वर्क लोड, अधिकारियों का दबाव और डेडलाइन... 22 दिन में 7 राज्यों में 25 BLO की मौत!
SIR: 22 दिन में 7 राज्यों में 25 BLO की मौत (FILE PHOTO)

देश के 12 राज्यों में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) चल रहा है। वोटर लिस्ट को फिल्टर करने का ये सारा काम बूथ लेवल ऑफिसर यानी BLO और असिस्टेंट बूथ लेवल ऑफिसर के कंधों पर है। ये BLO कोई और नहीं बल्कि सरकारी स्कूल के टीचर, लेखपाल और दूसरे कर्मचारी ही होते हैं। SIR की ये प्रक्रिया ऐसे ही कई BLO के लिए जानलेवा साबित हो रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 22 दिनों में 7 राज्यों में 25 बीएलओ की मौत हो गई है। इन 12 राज्यों में 51 करोड़ से ज्यादा वोटर हैं और उनका वैरिफिकेशन करने के लिए करीब 5.32 लाख से ज्यादा BLO तैनात किए गए हैं, जो घर-घर जाकर हर वोटर को फॉर्म देंगे, उसे भरने में मदद करेंगे और फिर वही फॉर्म उनसे लेकर उसे पोर्टल पर अपडेट करेंगे।

आरोप लग रहे हैं कि SIR प्रक्रिया के दौरान इन BLO पर काम का बहुत ज्यादा दबाव है, जिसके चलते कुछ की अचानक मौत हो गई, तो किसी ने दबाव में आकर ही जान दे दी। सबसे पहले जानते हैं कि आखिर ये BLO कौन होते हैं?

बीएलओ यानी बूथ लेवल अधिकारी, जो चुनाव आयोग का सबसे निचले स्तर पर प्रतिनिधित्व करते हैं। इनकी भूमिका बेहद अहम होती है। ये अपने क्षेत्र के हर मतदाता से जुड़ी जानकारी जुटाते, वोटर लिस्ट को अपडेट करते और मतदान केंद्रों से जुड़े सभी मूलभूत कार्यों को संभालते हैं। आसान शब्दों में कहें, तो BLO वह व्यक्ति है, जो मैदान में जाकर चुनाव आयोग की पूरी प्रक्रिया को सही तरीके से चलाने में सबसे अहम कड़ी बनता है।

किस राज्य में कितने BLO की मौत?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें