देश के 12 राज्यों में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) चल रहा है। वोटर लिस्ट को फिल्टर करने का ये सारा काम बूथ लेवल ऑफिसर यानी BLO और असिस्टेंट बूथ लेवल ऑफिसर के कंधों पर है। ये BLO कोई और नहीं बल्कि सरकारी स्कूल के टीचर, लेखपाल और दूसरे कर्मचारी ही होते हैं। SIR की ये प्रक्रिया ऐसे ही कई BLO के लिए जानलेवा साबित हो रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 22 दिनों में 7 राज्यों में 25 बीएलओ की मौत हो गई है। इन 12 राज्यों में 51 करोड़ से ज्यादा वोटर हैं और उनका वैरिफिकेशन करने के लिए करीब 5.32 लाख से ज्यादा BLO तैनात किए गए हैं, जो घर-घर जाकर हर वोटर को फॉर्म देंगे, उसे भरने में मदद करेंगे और फिर वही फॉर्म उनसे लेकर उसे पोर्टल पर अपडेट करेंगे।
