Get App

Trading plan : लाइफ टाइम हाई पर मुनाफावसूली बिल्कुल सामान्य बात, गिरावट में फिर से एंट्री करने का मौका

Trading Strategy : बाजार में नए हाई के बाद मुनाफावसूली देखने को मिली है। आज निफ्टी, सेंसेक्स और बैंक निफ्टी ने फिर नए हाई बना दिए। नए हाई के बाद जैसा उम्मीद थी,थोड़ी मुनाफावसूली आई है। चुनिंदा बैंक और NBFC में अब भी रैली जारी है। लेकिन कुछ ऑटो शेयरों पर दबाव भी दिख रहा है। एडवांस/डिक्लाइन रेश्यो भी थोड़ा खराब हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 27, 2025 पर 3:12 PM
Trading plan : लाइफ टाइम हाई पर मुनाफावसूली बिल्कुल सामान्य बात, गिरावट में फिर से एंट्री करने का मौका
Trading plan : निफ्टी के लिए खरीदारी का जोन 26,050-26,100 है। 26,000 पर स्टॉपलॉस लगाएं। वहीं, 26,250-26,300 पर इसके लिए रेजिस्टेंस दिख रहा है

Market Today : रिकॉर्ड हाई छूने के बाद बाजार ऊपरी स्तरों से फिसल गया है। सेंसेक्स ऊपर से 550 अंक फिसला है। निफ्टी भी 26200 के नीचे आ गया है। दोनों इंडेक्स निगेटिव जोन में आ गए हैं। मिडकैप शेयरों में भी मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। बाजार में प्राइवेट बैंक और NBFCs की लीडरशिप बरकरार है। बजाज फाइनेंस और ICICI बैंक निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिल हैं। लेकिन PSU बैंक,ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली है। दोनों इंडेक्स करीब एक फीदी नीचे ट्रेड कर रहे हैं। साथ ही रियल्टी और मेटल भी कमजोर दिख रहे हैं।

नए हाई के बाद मुनाफावसूली

बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार में नए हाई के बाद मुनाफावसूली देखने को मिली है। आज निफ्टी, सेंसेक्स और बैंक निफ्टी ने फिर नए हाई बना दिए। नए हाई के बाद जैसा उम्मीद थी,थोड़ी मुनाफावसूली आई है। चुनिंदा बैंक और NBFC में अब भी रैली जारी है। लेकिन कुछ ऑटो शेयरों पर दबाव भी दिख रहा है। एडवांस/डिक्लाइन रेश्यो भी थोड़ा खराब हुआ है

बाजार: अब क्या?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें