Karnataka Crisis: गठबंधन में सहयोगियों के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर कलह होना एक बात है, लेकिन जब अकेले दम पर सत्ता में काबिज पार्टी के भीतर ही नेतृत्व संकट पैदा हो जाए, तो बात कुछ हजम नहीं होती है। कांग्रेस पार्टी के लिए यह एक बार-बार दोहराया जाने वाला पैटर्न सा बन गया है। जिन राज्यों में कांग्रेस के अपने मुख्यमंत्री रहे हैं, वहां पार्टी को हमेशा शीर्ष नेताओं के बीच सत्ता संघर्ष को संतुलित करना पड़ा है, जो अनिवार्य रूप से सरकार की स्थिरता को खतरे में डालता रहा है। इस कड़ी में नया नाम कर्नाटक का जुड़ गया है, जहां सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार टसल देखने को मिल रहा है।
