Get App

Delhi weather: बारिश के बाद राजधानी का मौसम हुआ ताजगी भरा, जानें अगले दो दिन कैसे रहेगा मौसम

Delhi weather: दिल्ली-एनसीआर में कई दिनों से जारी उमस और गर्मी से राहत मिली है। सोमवार तड़के हुई बारिश ने तापमान कम कर दिया और हवा में ठंडक भर दी। अगले दो दिन भी हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं का असर बना रहेगा, जिससे मौसम सुहाना और ताजगी भरा रहेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 06, 2025 पर 12:14 PM
Delhi weather: बारिश के बाद राजधानी का मौसम हुआ ताजगी भरा, जानें अगले दो दिन कैसे रहेगा मौसम
Delhi weather: मौसम विभाग के अनुसार, 9 अक्तूबर से राजधानी में मौसम फिर से साफ रहने की संभावना है।

दिल्ली-एनसीआर के लोग पिछले कई दिनों से उमस और तेज गर्मी से परेशान थे। तेज धूप और गर्म हवाओं के कारण लोग दिनभर थकान और बेचैनी महसूस कर रहे थे। लेकिन सोमवार तड़के हुई बारिश ने मौसम को पूरी तरह बदल दिया और लोगों को राहत मिल गई। राजधानी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और एनसीआर के कई अन्य हिस्सों में सुबह-सुबह हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट और हवा में ठंडक महसूस होने लगी। बारिश के बाद वातावरण ठंडा और ताजगी भरा हो गया।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन भी हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं का असर बना रहेगा, जिससे मौसम कुछ दिनों तक सुहाना रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हवाओं की गति बढ़ सकती है और बारिश के दौरान तेज हवा चलने की संभावना है। इस बदलाव से गर्मी और उमस से राहत मिलेगी और लोगों को दिनभर तरोताजा महसूस होगा।

येलो अलर्ट जारी, तेज हवाओं की संभावना

मौसम विभाग ने सोमवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है। हवाओं की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मंगलवार को भी मौसम इसी तरह बना रहेगा। ऐसे में लोगों को तेज हवाओं और बारिश के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें