Get App

Venkateswara Temple stampede: वेंकटेश्‍वर मंदिर में भगदड़ मामले में बड़ा एक्शन, पुलिस ने इस शख्स को किया गिरफ्तार

Venkateswara Temple stampede : पुलिस ने बताया कि वे इस घटना को भगदड़ नहीं, बल्कि एक दुर्घटना मान रहे हैं। पुलिस ने निजी आयोजक मुकुंद पांडा और मंदिर प्रबंधन के खिलाफ बॉम्बे पुलिस एक्ट (BNS एक्ट) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। उन पर कार्यक्रम के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 01, 2025 पर 4:43 PM
Venkateswara Temple stampede: वेंकटेश्‍वर मंदिर में भगदड़ मामले में बड़ा एक्शन, पुलिस ने इस शख्स को किया गिरफ्तार
आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ

Venkateswara Temple stampede  : आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब काशी बुग्गा वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़ मच गई। इस हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। हादसे में कई लोग घायल भी हैं, इनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पातल में भर्ती कराया है। वहीं आंध्र प्रदेश पुलिस ने शनिवार को कासिबुग्गा जिले में मंदिर में हुई भीड़ की घटना के बाद एक व्यक्ति को गैर-इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने CNN-News18 को बताया कि वे इस घटना को भगदड़ नहीं, बल्कि एक दुर्घटना मान रहे हैं। पुलिस ने निजी आयोजक मुकुंद पांडा और मंदिर प्रबंधन के खिलाफ बॉम्बे पुलिस एक्ट (BNS एक्ट) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। उन पर कार्यक्रम के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है।

पुलिस ने दी ये जानकारी 

CNN-News18 से बातचीत में श्रीकाकुलम के पुलिस अधीक्षक केवी महेश्वर रेड्डी ने बताया कि एकादशी के मौके पर मंदिर में भीड़ जुटी थी। इसी दौरान छह फुट ऊंची लोहे की रेलिंग गिर गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई और लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े। उन्होंने कहा, “यह भगदड़ नहीं, बल्कि एक हादसा था। रेलिंग टूटने की वजह से यह दुखद घटना हुई।” आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने बताया कि यह घटना कासिबुग्गा में एक निजी वेंकटेश्वर मंदिर में हुई, जहां कार्तिक मास के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे थे। नायडू ने कहा कि मंदिर प्रबंधन ने पुलिस को भीड़ के बारे में सूचना नहीं दी, वरना भीड़ नियंत्रण के लिए सुरक्षा व्यवस्था की जा सकती थी। उन्होंने कहा, “भीड़ बहुत ज़्यादा होने की वजह से यह दुखद हादसा हुआ, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हुए।” उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना को बेहद गंभीरता से लिया जाएगा और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में लिया जाएगा।

 आंध्र प्रदेश के मंत्री कोंडापल्ली श्रीनिवास ने CNN-News18 से कहा कि आम तौर पर इस मंदिर में 3,000 से 5,000 लोग आते हैं, लेकिन शनिवार को एकादशी होने की वजह से पूजा के लिए 25,000 से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच गए थे।

पीएम मोदी ने जताया दुख

सब समाचार

+ और भी पढ़ें