Get App

Tata Capital IPO: 135 एंकर इनवेस्टर्स से आए ₹4642 करोड़, LIC का सबसे ज्यादा निवेश; 6 अक्टूबर से इस भाव पर ओपनिंग

Tata Capital IPO: टाटा कैपिटल के कुल ग्रॉस लोन जून 2025 तक 233,400 करोड़ रुपये के थे। इसका फोकस रिटेल और SME कस्टमर्स पर है। IPO के तहत OFS में टाटा संस 23 करोड़ शेयर बेचने की योजना बना रही है। टाटा कैपिटल को अप्रैल-जून जून 2025 तिमाही में 1040.9 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 04, 2025 पर 8:33 AM
Tata Capital IPO: 135 एंकर इनवेस्टर्स से आए ₹4642 करोड़, LIC का सबसे ज्यादा निवेश; 6 अक्टूबर से इस भाव पर ओपनिंग
Tata Capital के IPO का प्राइस बैंड 310-326 रुपये प्रति शेयर है।

Tata Capital IPO: नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) टाटा कैपिटल का पब्लिक इश्यू सोमवार, 6 अक्टूबर को खुलने जा रहा है। शुक्रवार को कंपनी ने 135 एंकर इनवेस्टर्स से 4,641.8 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसने एंकर इनवेस्टर्स को 326 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 14.23 करोड़ शेयरों का एलोकेशन फाइनल किया है। LIC सबसे बड़ी एंकर इनवेस्टर रही। इसने 700 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। LIC को 2,14,72,386 शेयर एलोकेट हुए हैं।

बड़े वैश्विक निवेशकों में मॉर्गन स्टेनली, गोल्डमैन सैक्स, सिटीग्रुप, अमांसा होल्डिंग्स, नोमुरा, गवर्नमेंट पेंशन ग्लोबल फंड, WCM इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट, NFU म्यूचुअल ग्लोबल अल्फा फंड, अशोका व्हाइटओक, मार्शल वेस, अमुंडी फंड्स, सोसाइटी जेनरल और ऑलस्प्रिंग ग्लोबल इनवेस्टमेंट्स जैसे नाम शामिल रहे।

किन MF हाउसेज और इंश्योरेंस कंपनियों ने दिखाई दिलचस्पी

व्हाइटओक कैपिटल, ICICI प्रूडेंशियल MF, HDFC AMC, आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC, DSP MF, एक्सिस म्यूचुअल फंड, निप्पॉन लाइफ, एडलवाइस, कोटक महिंद्रा AMC, मोतीलाल ओसवाल AMC, UTI AMC, बंधन MF, महिंद्रा मनुलाइफ, बड़ौदा PNB परिबास MF, इनवेस्को इंडिया, मिरे एसेट और PGIM इंडिया सहित 18 घरेलू म्यूचुअल फंड हाउसेज ने 1,650.4 करोड़ रुपये में टाटा कैपिटल के 5.06 करोड़ शेयर खरीदे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें