Tata Capital IPO: नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) टाटा कैपिटल का पब्लिक इश्यू सोमवार, 6 अक्टूबर को खुलने जा रहा है। शुक्रवार को कंपनी ने 135 एंकर इनवेस्टर्स से 4,641.8 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसने एंकर इनवेस्टर्स को 326 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 14.23 करोड़ शेयरों का एलोकेशन फाइनल किया है। LIC सबसे बड़ी एंकर इनवेस्टर रही। इसने 700 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। LIC को 2,14,72,386 शेयर एलोकेट हुए हैं।