सेबी ने लेंसकार्ट के ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (डीआरएचपी) को मंजूरी दे दी है। इससे कंपनी के लिए आईपीओ पेश करने का रास्ता साफ हो गया है। कम से कम तीन लोगों ने मनीकंट्रोल से इस खबर की पुष्टि की। इस मामले पर टिप्पणी के लिए लेंसकार्ट के एग्जिक्यूटिव्स तुरंत उपलब्ध नहीं हो सके। लेंसकार्ट के आईपीओ में कंपनी नए शेयर इश्यू करेगी। इसके अलावा ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) भी शामिल होगा।
प्रमोटर्स इश्यू में 13 करोड़ से ज्यादा शेयर बेचेंगे
ऑफर डॉक्युमेंट के मुताबिक, LensKart आईपीओ में 2,150 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर इश्यू करेगी, जबकि ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale) के तहत मौजूदा प्रमोटर्स अपने 13.2 करोड़ शेयर बेचेंगे। बताया जाता है कि सॉफ्टबैंक का एसवीएफ II, अल्फा वेव वेंचर्स, टेमासेक से जुड़ी कंपनियां, प्रेमजी इनवेस्ट और केदारा कैपिटल अपने स्टॉक्स ओएफएस में बेच सकते हैं। कंपनी के प्रमोटर्स पीयूष बंसल 2 करोड़ शेयर बेचेंगे। इसके अलावा नेहा बंसल, अमित चौधरी और सुमित कपाही भी अपने कुछ स्टॉक्स बेचेंगे।
लेंसकार्ट में प्रमोटर्स की सिर्फ 19.96 फीसदी हिस्सेदारी
लेंसकार्ट में प्रमोटर्स की 19.96 फीसदी हिस्सेदारी है। बाकी 80.04 फीसदी हिस्सेदारी संस्थागत निवेशकों और दूसरे शेयरहोल्डर्स की है। लेंसकार्ट नए शेयरों की बिक्री से मिले पैसे का इस्तेमाल अपने कारोबार के विस्तार के लिए करेगी। लेंसकार्ट के शानदार वित्तीय प्रदर्शन के बाद आईपीओ के उसके प्लान को सेबी की मंजूरी मिली है। कंपनी ने FY25 ने 297.3 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया। इससे एक साल पहले के फाइनेंशियल ईयर में कंपनी को 10.2 करोड़ रुपये लॉस हुआ था।
FY25 में कंपनी ने कमाया 6652 करोड़ रेवेन्यू
FY25 में लेंसकार्ट का रेवेन्यू साल दर साल आधार पर 23 फीसदी बढ़कर 6,652.5 करोड़ रुपये रहा। पिछले दो सालों में कंपनी के रेवेन्यू की सीएजीआर 33 फीसदी रही। कंपनी का ग्रॉस मार्जिन 500 बेसिस प्वाइंट्स से ज्यादा बढ़कर 69 फीसदी रही। इसमें ऑपरेटिंग एफिशिएंसी और बिजनेस के बड़े आकार का हाथ है। लेंसकार्ट की शुरुआत 2008 में हुई थी। आज कंपनी के दुनियाभर में 2,000 से ज्यादा स्टोर्स हैं।
कंपनी ऑनलाइन सेल्स चैनल का भी करती है इस्तेमाल
लेंसकार्ट ग्राहकों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही चैनल के जरिए चश्मा ऑफर करती है। इस कंपनी में सॉफ्टबैंक, एडीआईए, टेमासेक, केकेआर, अल्फा वेव, टीपीज और केदारा कैपिटल जैसे बड़े इनवेस्टर्स ने निवेश किया है। लेंसकार्ट के आईपीओ को तब सेबी का एप्रूवल मिला है, जब कई दूसरे स्टार्टअप्स आईपीओ लाने की तैयारी में हैं। इनमें Meesho, PhysicsWallah और Groww जैसे स्टार्टअप शामिल हैं।