Credit Cards

WeWork India का IPO आज से बोली के लिए खुला, क्या आपको करना चाहिए निवेश? जानिए ये 10 जरूरी बातें

WeWork India IPO: को-वर्किंग स्पेस मुहैया कराने वाली कंपनी 'वीवर्क इंडिया' का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज 3 अक्टूबर से बोली के लिए खुल रहा है। इस आईपीओ का साइज करीब 3,000 करोड़ रुपये है। यह कंपनी अमेरिकी फर्म WeWork की भारतीय इकाई है और इसकी एक बड़ी हिस्सेदारी Embassy Group के पास है। आइए जानते हैं इस IPO से जुड़ी 10 अहम बातें

अपडेटेड Oct 03, 2025 पर 10:25 AM
Story continues below Advertisement
WeWork India IPO: वीवर्क इंडिया ने आईपीओ खुलने से पहले एंकर निवेशकों से करीब ₹1,348 करोड़ जुटाए हैं

WeWork India IPO: को-वर्किंग स्पेस मुहैया कराने वाली कंपनी 'वीवर्क इंडिया' का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज 3 अक्टूबर से बोली के लिए खुल रहा है। इस आईपीओ का साइज करीब 3,000 करोड़ रुपये है। यह कंपनी अमेरिकी फर्म WeWork की भारतीय इकाई है और इसकी एक बड़ी हिस्सेदारी Embassy Group के पास है। वीवर्क इंडिया का IPO ऐसे समय में आया है जब हाइब्रिड वर्क मॉडल अपनाने वाली कंपनियों के चलते देश में को-वर्किंग स्पेसेज की डिमांड तेजी से बढ़ रही है।

आइए जानते हैं इस IPO से जुड़ी 10 अहम बातें-

1) एंकर निवेशकों से कंपनी ने 1,348 करोड़ जुटाए

वीवर्क इंडिया ने आईपीओ खुलने से एक दिन पहले एंकर निवेशकों से करीब 1,348 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इनमें एंकर निवेशकों में कई म्यूचुअल फंड, बीमा कंपनियां और ग्लोबल निवेशक शामिल हैं। जिन म्यूचुअल फंड्स ने कंपनी में हिस्सेदारी ली है, उनमें ICICI प्रूडेंशियल एमएफ, HDFC एमएफ, मोतीलाल ओसवाल एमएफ, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एमएफ, एक्सिस एमएफ, केनरा-रोबेको एमएफ जैसे बड़े नाम शामिल हैं।


बीमा कंपनियों में केनरा HSBC लाइफ इंश्योरेंस, SBI जनरल इंश्योरेंस, कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस और बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस ने भी हिस्सा लिया। वहीं ग्लोबल निवेशकों में गोल्डमैन सैक्स फंड, अल मेहवार कमर्शियल इनवेस्टमेंट एलएलसी (वांडा) और अलायंज ग्लोबल इनवेस्टर्स ने दिलचस्पी दिखाई।

2) आईपीओ का साइज

वीवर्क इंडिया के आईपीओ का साइज करीब 3,000 करोड़ रुपये है।

3) WeWork India IPO: प्राइस बैंड

वीवर्क इंडिया ने अपने शेयरों के लिए 615 से 648 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है।

4) आईपीओ की तारीख

वीवर्क इंडिया का आज 3 अक्टूबर को सुबह 10 बजे बोली के लिए खुलेगा और 7 अक्टूबर को शाम 5 बजे खुला रहेगा।

5) आईपीओ के बारे में

यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है। इसके तहत कंपनी के प्रमोटर और मौजूदा शेयर अपने हिस्से के करीब 4.63 करोड़ इक्विटी शेयर बेचेंगे। Embassy Buildcon LLP (प्रमोटर ग्रुप) और 1 Ariel Way Tenant Ltd (WeWork Global का हिस्सा) अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।

6) कंपनी क्यों ला रही आईपीओ?

कंपनी चाहती है कि लिस्टिंग से उसकी विजिबिलिटी बढ़े, मौजूदा शेयरधारकों को लिक्विडिटी मिले और भारत में अपने शेयरों के लिए एक पब्लिक मार्केट स्थापित करे।

7) कंपनी के बारे में?

वीवर्क इंडिया ने साल 2017 में अपने कारोबार की शुरुआत की थी। यह कंपनी भारत में WeWork ब्रांड के एक्सक्लूसिव लाइसेंस के तहत काम करती है। इसे बेंगलुरु की Embassy Group प्रमोट करता है।

8) WeWork India IPO GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम)

ग्रे मार्केट की गतिविधियों पर नजर रखने वाले प्लेटफॉर्म के मुताबिक, वीवर्क इंडिया के शेयर अनलिस्टेड मार्केट में फिलहाल मामूली प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहे हैं। इनवेस्ट्रोगेन के मुताबिक, कंपनी के शेयर अपने इश्यू प्राइस से 15 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं, जो लिस्टिंग पर 2.31% के संभावित लाभ का संकेत देता है।

9) अलॉटमेंट और लिस्टिंग की तारीख

वीवर्क इंडिया के शेयरों का अलॉटमेंट 8 अक्टूबर को हो सकता है। वहीं इसकी लिस्टिंग 10 अक्टूबर को हो सकती है। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई दोनों पर लिस्ट होंगे।

10) WeWork India IPO: एक्सपर्ट्स का क्या है कहना?

SBI सिक्योरिटीज के एनालिस्ट्स ने इस आईपीओ को 'न्यूट्रल' रेटिंग दी है। एनालिस्ट्स ने कहा कि कंपनी को Embassy Group जैसी बड़ी रियल एस्टेट कंपनी का सपोर्ट है। इसकी Tier-1 शहरों में मजबूत मौजूदगी है। साथ ही कंपनी मौजूदा शहरों में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करने और नए शहरों में विस्तार पर फोकस कर रही है। इसके लिए इसका नए प्रोडक्ट और टेक्नोलॉजी के साथ अधिग्रहण के मौकों पर भी नजर हैं।

हालांकि ब्रोकरेज ने इससे जुड़े रिस्क फैक्टर की ओर भी ध्यान खींचा है। इनमें वीवर्क इंटरनेशनल का पुनर्गठन, प्रमोटर के खिलाफ चल रही कानूनी कार्यवाही, वीवर्क इंटरनेशनल पर अधिक निर्भरता आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- LG Electronics India IPO: पैसे लगाने से पहले 5 अहम रिस्क फैक्टर्स पर कर लें गौर

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।