ICICI Prudential AMC IPO: देश की दूसरी सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC), आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल AMC का IPO 12 दिसंबर से खुलने वाला है। पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) यह मेगा इश्यू लगभग ₹10,603 करोड़ का है। इस आईपीओ के लिए ₹2,061 से ₹2,165 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। यह इश्यू Prudential Corp Holding द्वारा 4.9 करोड़ शेयरों की बिक्री की पेशकश है।
इश्यू का महत्वपूर्ण डिटेल्स
इस IPO में कोई फ्रेश पूंजी नहीं जुटाई जा रही है, बल्कि यह प्रूडेंशियल कॉर्प होल्डिंग की हिस्सेदारी को 49% से घटाकर लगभग 39% करने का हिस्सा है। वहीं, ICICI बैंक अपनी 51% की हिस्सेदारी बरकरार रखेगा।
कैसा है कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी के वित्तीय आंकड़े काफी मजबूत हैं और यह कंपनी बाजार में एक मजबूत स्थान रखती है। यह तिमाही औसत एसेट अंडर मैनेजमेंट (QAAUM) के आधार पर देश की दूसरी सबसे बड़ी एसेट मैनेजर है, जिसकी बाजार हिस्सेदारी 13.2 प्रतिशत है। FY25 में कंपनी का लाभ (PAT) सालाना आधार पर 29.3% बढ़कर ₹2,650.7 करोड़ हो गया, जबकि राजस्व 32.4% बढ़कर ₹4,977.3 करोड़ हो गया। लिस्टिंग के बाद यह ICICI समूह की चौथी फर्म होगी, जो HDFC AMC और Nippon Life India Asset Management जैसी कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी।
बाजार में हाल की उथल-पुथल ने आईपीओ के ग्रे मार्केट प्राइस को भी प्रभावित किया है। वीकेंड में ICICI प्रूडेंशियल AMC IPO का GMP लगभग ₹180 से ₹200 के आसपास चल रहा था, वह अब गिरकर ₹130 प्रति शेयर पर आ गया है। फिलहाल GMP ऊपरी प्राइस बैंड (₹2,165) पर लगभग 6% की लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।