WeWork India IPO: को-वर्किंग स्पेस मुहैया कराने वाली कंपनी 'वीवर्क इंडिया' का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज 3 अक्टूबर से बोली के लिए खुल रहा है। इस आईपीओ का साइज करीब 3,000 करोड़ रुपये है। यह कंपनी अमेरिकी फर्म WeWork की भारतीय इकाई है और इसकी एक बड़ी हिस्सेदारी Embassy Group के पास है। वीवर्क इंडिया का IPO ऐसे समय में आया है जब हाइब्रिड वर्क मॉडल अपनाने वाली कंपनियों के चलते देश में को-वर्किंग स्पेसेज की डिमांड तेजी से बढ़ रही है।