Groww IPO: जिस आईपीओ का इंतजार लंबे समय से हो रहा था, वह पूरा हुआ और अब 4 नवंबर यानी कल ग्रो की पैरेंट कंपनी बिलियनब्रेन्स गैरेज वेंचर्स (Billionbrains Garage Ventures) का इश्यू खुलने वाला है। हालांकि एंकर निवेशकों के लिए इसका ₹6,632 करोड़ का आईपीओ आज खुल चुका है। न्यूज एजेंसी रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस आईपीओ में तीन बड़े सोवरेन फंड्स- नॉर्वे की नॉर्गेस बैंक इंवेस्टमेंट मैनेजमेंट, अबू धाबी इंवेस्टमेंट अथॉरिटी और जीआईसी ऑफ सिंगापुर हिस्सा लेने वाली है। ग्रो के आईपीओ की बात करें तो टाटा कैपिटल (Tata Capital), एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया (LG Electronics India) और एचडीबी फाइनेंशियल (HDB Financial) के साथ यह इस साल 2025 के सबसे बड़े आईपीओ में शुमार है।
