6 अक्टूबर से शुरू हो रहे सप्ताह में निवेशकों के पास 5 नए पब्लिक इश्यू में पैसे लगाने का मौका रहेगा। नए सप्ताह में खुल रहे IPO में Tata Capital और LG Electronics India भी शामिल हैं। इन दोनों IPO का लंबे वक्त से इंतजार हो रहा है। इसके साथ ही WeWork India IPO समेत पहले से खुले 4 पब्लिक इश्यू में भी पैसे लगाए जा सकेंगे। जहां तक लिस्टिंग की बात है तो नए शुरू हो रहे हफ्ते में 24 कंपनियां शेयर बाजार में एंट्री करने जा रही हैं। आइए जानते हैं इस बारे में डिटेल में...