Get App

IPOs This Week: 6 अक्टूबर से शुरू हफ्ते में Tata Capital, LG Electronics India समेत 5 नए IPO, 24 कंपनियां होंगी लिस्ट

Upcoming IPOs: नए खुल रहे IPO में से 4 मेनबोर्ड सेगमेंट से हैं। वहीं नई लिस्ट होने वाली कंपनियों में से 5 मेनबोर्ड सेगमेंट की हैं। LG Electronics India 11607.01 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू ला रही है। Tata Capital IPO 15511.87 करोड़ रुपये का है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 04, 2025 पर 11:03 AM
IPOs This Week: 6 अक्टूबर से शुरू हफ्ते में Tata Capital, LG Electronics India समेत 5 नए IPO, 24 कंपनियां होंगी लिस्ट
WeWork India Management IPO 3 अक्टूबर को खुला था।

6 अक्टूबर से शुरू हो रहे सप्ताह में निवेशकों के पास 5 नए पब्लिक इश्यू में पैसे लगाने का मौका रहेगा। नए सप्ताह में खुल रहे IPO में Tata Capital और LG Electronics India भी शामिल हैं। इन दोनों IPO का लंबे वक्त से इंतजार हो रहा है। इसके साथ ही WeWork India IPO समेत पहले से खुले 4 पब्लिक इश्यू में भी पैसे लगाए जा सकेंगे। जहां तक लिस्टिंग की बात है तो नए शुरू हो रहे हफ्ते में 24 कंपनियां शेयर बाजार में एंट्री करने जा रही हैं। आइए जानते हैं इस बारे में डिटेल में...

नए खुल रहे IPO

Tata Capital IPO: 15511.87 करोड़ रुपये का इश्यू 6 अक्टूबर को खुल रहा है और 8 अक्टूबर को बंद होगा। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 310-326 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 46 शेयर है। शेयरों की लिस्टिंग 13 अक्टूबर को BSE, NSE पर हो सकती है।

LG Electronics India IPO: कंपनी 11607.01 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू ला रही है। यह 7 अक्टूबर को खुलेगा। क्लोजिंग 9 अक्टूबर को होगी। इसमें 1080-1140 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में निवेश किया जा सकेगा। लॉट साइज 13 शेयर है। कंपनी की लिस्टिंग BSE, NSE पर 14 अक्टूबर को हो सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें