Get App

Lenskart IPO: पहले ही दिन आईपीओ पूरा सब्सक्राइब, GMP 20% के पार, क्या आपको लगाना चाहिए दांव?

Lenskart IPO Subscription Status: लेंसकार्ट का 7,278 करोड़ रुपये का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज 31 अक्टूबर को बोली के लिए खुला और पहले ही दिन पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। पहले दिन लेंसकार्ट के आईपीओ को कुल 1.13 गुना अधिक बोली मिली। ग्रे मार्केट में भी इसके शेयरों में 20% से ज्यादा का प्रीमियम (GMP) देखने को मिल रहा है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 31, 2025 पर 6:48 PM
Lenskart IPO: पहले ही दिन आईपीओ पूरा सब्सक्राइब, GMP 20% के पार, क्या आपको लगाना चाहिए दांव?
Stocks to BUY: अनलिस्टेड मार्केट में Lenskart के शेयरों में 20.15% प्रीमियम देखने को मिल रहा है

Lenskart IPO Subscription Status: लेंसकार्ट का 7,278 करोड़ रुपये का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज 31 अक्टूबर को बोली के लिए खुला और पहले ही दिन पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। पहले दिन लेंसकार्ट के आईपीओ को कुल 1.13 गुना अधिक बोली मिली। ग्रे मार्केट में भी इसके शेयरों में 20% से ज्यादा का प्रीमियम (GMP) देखने को मिल रहा है।

NSE पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी को कुल 11.23 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जबकि इसने आईपीओ के तहत कुल 9.98 करोड़ शेयरों को ही बोली के लिए रखा है। रिटेल निवेशकों के कोटे में कंपनी को 1.13 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला। वहीं क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) ने 142% सब्सक्रिप्शन किया। हालांकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) ने अपने हिस्से का अभी तक सिर्फ 41% ही सब्सक्राइब किया है।

Lenskart IPO: सभी जरूरी जानकारी

लेंसकार्ट अपने आईपीओ के जरिए 7,278 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसमें 2,150 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 12.75 करोड़ शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल है। आईपीओ की बोली 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक खुली रहेगी। इसका प्राइस बैंड 382 से 402 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें