Credit Cards

Tata Capital IPO: 135 एंकर इनवेस्टर्स से आए ₹4642 करोड़, LIC का सबसे ज्यादा निवेश; 6 अक्टूबर से इस भाव पर ओपनिंग

Tata Capital IPO: टाटा कैपिटल के कुल ग्रॉस लोन जून 2025 तक 233,400 करोड़ रुपये के थे। इसका फोकस रिटेल और SME कस्टमर्स पर है। IPO के तहत OFS में टाटा संस 23 करोड़ शेयर बेचने की योजना बना रही है। टाटा कैपिटल को अप्रैल-जून जून 2025 तिमाही में 1040.9 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ

अपडेटेड Oct 04, 2025 पर 8:33 AM
Story continues below Advertisement
Tata Capital के IPO का प्राइस बैंड 310-326 रुपये प्रति शेयर है।

Tata Capital IPO: नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) टाटा कैपिटल का पब्लिक इश्यू सोमवार, 6 अक्टूबर को खुलने जा रहा है। शुक्रवार को कंपनी ने 135 एंकर इनवेस्टर्स से 4,641.8 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसने एंकर इनवेस्टर्स को 326 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 14.23 करोड़ शेयरों का एलोकेशन फाइनल किया है। LIC सबसे बड़ी एंकर इनवेस्टर रही। इसने 700 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। LIC को 2,14,72,386 शेयर एलोकेट हुए हैं।

बड़े वैश्विक निवेशकों में मॉर्गन स्टेनली, गोल्डमैन सैक्स, सिटीग्रुप, अमांसा होल्डिंग्स, नोमुरा, गवर्नमेंट पेंशन ग्लोबल फंड, WCM इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट, NFU म्यूचुअल ग्लोबल अल्फा फंड, अशोका व्हाइटओक, मार्शल वेस, अमुंडी फंड्स, सोसाइटी जेनरल और ऑलस्प्रिंग ग्लोबल इनवेस्टमेंट्स जैसे नाम शामिल रहे।

किन MF हाउसेज और इंश्योरेंस कंपनियों ने दिखाई दिलचस्पी


व्हाइटओक कैपिटल, ICICI प्रूडेंशियल MF, HDFC AMC, आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC, DSP MF, एक्सिस म्यूचुअल फंड, निप्पॉन लाइफ, एडलवाइस, कोटक महिंद्रा AMC, मोतीलाल ओसवाल AMC, UTI AMC, बंधन MF, महिंद्रा मनुलाइफ, बड़ौदा PNB परिबास MF, इनवेस्को इंडिया, मिरे एसेट और PGIM इंडिया सहित 18 घरेलू म्यूचुअल फंड हाउसेज ने 1,650.4 करोड़ रुपये में टाटा कैपिटल के 5.06 करोड़ शेयर खरीदे।

इसके अलावा SBI लाइफ इंश्योरेंस, HDFC लाइफ इंंश्योरेंस, ICICI लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस, SBI जनरल इंश्योरेंस, भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस, आदित्य बिडल सन लाइफ इंश्योरेंस, केनरा HSBC लाइफ इंश्योरेंस, नवी जनरल इंश्योरेंस और रिलायंस जनरल इंश्योरेंस जैसी कई बीमा कंपनियों ने भी एंकर बुक में हिस्सा लिया।

LensKart के आईपीओ को सेबी की मंजूरी, कंपनी इश्यू में 2150 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी करेगी

IPO के लिए कितना है प्राइस बैंड

टाटा कैपिटल के IPO का प्राइस बैंड 310-326 रुपये प्रति शेयर है। लॉट साइज 46 शेयर है। यह साल 2025 का सबसे बड़ा IPO रह सकता है। अपर प्राइस बैंड पर IPO में लगभग 6846 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। वहीं ऑफर फॉर सेल (OFS) लगभग 8,665.87 करोड़ रुपये का होगा। IPO में 47.58 करोड़ शेयर रहेंगे। इनमें से 21 करोड़ नए शेयर होंगे। मौजूदा शेयरहोल्डर OFS में 26.58 करोड़ शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे।

OFS में टाटा संस 23 करोड़ शेयर बेचने की योजना बना रही है। वहीं इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन 3.58 करोड़ शेयर बेचने की तैयारी में है। IPO की क्लोजिंग 8 अक्टूबर को होगी। अलॉटमेंट 9 अक्टूबर को फाइनल होगा, जिसके बाद शेयर BSE, NSE पर 13 अक्टूबर को लिस्ट हो सकते हैं।

टाटा कैपिटल के कुल ग्रॉस लोन जून 2025 तक 233,400 करोड़ रुपये के थे। कंपनी भारत की तीसरी सबसे बड़ी डायवर्सिफाइड NBFC होने का दावा करती है। इसका फोकस रिटेल और SME कस्टमर्स पर है। ऐसे ग्राहकों को दिए गए लोन, इसके कुल ग्रॉस लोन्स का 87.5 प्रतिशत हैं।

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

टाटा कैपिटल, टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी टाटा संस की सहायक कंपनी है। Tata Capital अपने IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल प्राप्त भविष्य की पूंजी जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी। इन जरूरतों में उधार देना भी शामिल है। टाटा कैपिटल में टाटा संस के पास 92.83 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कोटक महिंद्रा कैपिटल, बीएनपी पारिबा, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इस IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स में शामिल हैं। रजिस्ट्रार MUFG Intime India Pvt.Ltd है।

ग्रे मार्केट में टाटा कैपिटल के शेयर का भाव गिर रहा है। investorgain.com के मुताबिक, ग्रे मार्केट प्रीमियम फिलहाल 13 रुपये है, जो प्राइस बैंड की घोषणा के बाद 28 रुपये था। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं।

दिल्ली की Eldeco Infra लाएगी 1000 करोड़ का आईपीओ, सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर्स फाइल किए

Tata Capital की वित्तीय स्थिति

टाटा कैपिटल को अप्रैल-जून जून 2025 तिमाही में 1040.9 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। यह एक साल पहले से 120.4 प्रतिशत ज्यादा है। जून 2024 तिमाही में कंपनी ने 472.2 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था। जून 2025 तिमाही के दौरान ऑपरेशंस से रेवेन्यू 7664.8 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले साल की समान तिमाही के 6546.3 करोड़ रुपये से 17 प्रतिशत अधिक है। कंपनी की शुद्ध ब्याज आय (NII) सालाना आधार पर 16.8 प्रतिशत बढ़कर 2866.2 करोड़ रुपये हो गई। जून 2024 तिमाही में यह 2454 करोड़ रुपये थी।

वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की कुल इनकम 56 प्रतिशत की बढोतरी के साथ 28,369.87 करोड़ रुपये दर्ज की गई। एक साल पहले यह 18,198.38 करोड़ रुपये थी। शुद्ध मुनाफा 10 प्रतिशत बढ़कर 3,655.02 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 3,326.96 करोड़ रुपये था।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।