Delhi AQI Today: शनिवार की सुबह दिल्ली वालों के लिए थोड़ी राहत लेकर आई। लंबे समय से बढ़ते प्रदूषण के बीच हवा की गुणवत्ता में हल्का सुधार दर्ज किया गया है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, सुबह 6 बजे राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 233 रहा, जो ‘Poor’ श्रेणी में आता है। ये शुक्रवार के मुकाबले कुछ बेहतर स्थिति है, जब AQI 288 दर्ज किया गया था। हालांकि हवा अब भी साफ नहीं है, लेकिन गिरते स्तर से ये संकेत जरूर मिला है कि स्थिति फिलहाल थोड़ी नियंत्रित है। बदलते मौसम और हालिया प्रयासों का असर अब धीरे-धीरे दिखने लगा है, जिससे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को कुछ राहत मिली है।
