Get App

Delhi AQI Today: दिल्ली-NCR की हवा में सुधार के संकेत, जानिए आज कितना दर्ज हुआ AQI

Delhi AQI Today: शनिवार सुबह दिल्ली की हवा में हल्का सुधार देखने को मिला। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सुबह 6 बजे राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 233 दर्ज किया गया, जो ‘Poor’ श्रेणी में आता है। शुक्रवार को यह 288 था, यानी एक दिन में हवा थोड़ी बेहतर हुई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 01, 2025 पर 8:15 AM
Delhi AQI Today: दिल्ली-NCR की हवा में सुधार के संकेत, जानिए आज कितना दर्ज हुआ AQI
Delhi AQI Today: दिल्ली से सटे एनसीआर के इलाकों में भी प्रदूषण का असर कम हुआ है।

Delhi AQI Today: शनिवार की सुबह दिल्ली वालों के लिए थोड़ी राहत लेकर आई। लंबे समय से बढ़ते प्रदूषण के बीच हवा की गुणवत्ता में हल्का सुधार दर्ज किया गया है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, सुबह 6 बजे राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 233 रहा, जो ‘Poor’ श्रेणी में आता है। ये शुक्रवार के मुकाबले कुछ बेहतर स्थिति है, जब AQI 288 दर्ज किया गया था। हालांकि हवा अब भी साफ नहीं है, लेकिन गिरते स्तर से ये संकेत जरूर मिला है कि स्थिति फिलहाल थोड़ी नियंत्रित है। बदलते मौसम और हालिया प्रयासों का असर अब धीरे-धीरे दिखने लगा है, जिससे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को कुछ राहत मिली है।

एनसीआर के शहरों में भी मिला थोड़ा सुधार

दिल्ली से सटे एनसीआर के इलाकों में भी प्रदूषण का असर कम हुआ है। CPCB के SAMEER ऐप के मुताबीक, नोएडा में AQI 221, गाजियाबाद में 225, गुरुग्राम में 224 और फरीदाबाद में 185 दर्ज किया गया। हालांकि सभी जगह हवा की गुणवत्ता अभी भी ‘Poor’ से ‘Moderate’ के बीच बनी हुई है।

जानिए AQI का मतलब क्या होता है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें