Studds Accessories IPO: दोपहिया वाहन हेलमेट बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी और भारत की सबसे बड़ी कंपनी स्टड्स एक्सेसरीज का ₹455.5 करोड़ का IPO दूसरे दिन भी निवेशकों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। दोपहर तक यह इश्यू अपने ऑफर साइज से करीब 3 गुना अधिक सब्सक्राइब हो चुका है। सुबह 11:24 बजे तक NSE के आंकड़ों के अनुसार, 54.5 लाख शेयरों के ऑफर साइज के मुकाबले 1.4 करोड़ से अधिक शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
