Get App

Lenskart IPO: लेंसकार्ट के आईपीओ में लगाएं पैसे या रहें दूर? जानें सभी जोखिम और एक्सपर्ट्स की राय

Lenskart IPO: लेंसकार्ट (Lenskart) का 7,278 करोड़ रुपये का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज 31 अक्टूबर से बोली के लिए खुल गया है। चश्मे और कॉन्टैक्ट लेंस बेचने वाली इस कंपनी के आईपीओ को लेकर काफी हलचल देखी जा रही है। जहां एक ओर कंपनी के मजबूत ब्रांड और ग्रोथ पोटेंशियल की सराहना हो रही है। वहीं दूसरी ओर इसके ऊंचे वैल्यूएशन को लेकर चिंता भी बनी हुई है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 31, 2025 पर 4:39 PM
Lenskart IPO: लेंसकार्ट के आईपीओ में लगाएं पैसे या रहें दूर? जानें सभी जोखिम और एक्सपर्ट्स की राय
Lenskart IPO: चॉइस ब्रोकिंग ने इस IPO को “लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करने” की सलाह दी है

Lenskart IPO: लेंसकार्ट (Lenskart) का 7,278 करोड़ रुपये का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज 31 अक्टूबर से बोली के लिए खुल गया है। चश्मे और कॉन्टैक्ट लेंस बेचने वाली इस कंपनी के आईपीओ को लेकर काफी हलचल देखी जा रही है। जहां एक ओर कंपनी के मजबूत ब्रांड और ग्रोथ पोटेंशियल की सराहना हो रही है। वहीं दूसरी ओर इसके ऊंचे वैल्यूएशन को लेकर चिंता भी बनी हुई है। ऐसे में अब हर किसी के मन में एक ही सवाल है कि “क्या इस IPO में निवेश करना सही रहेगा?”

आइए लेंसकार्ट के IPO से जुड़े सभी बिंदुओं, इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम, इससे जुडी चिंताएं और एक्सपर्ट्स की राय, सब कुछ विस्तार से जानते हैं।

Lenskart IPO: सभी जरूरी जानकारी

सबसे पहले बात करते हैं लेंसकार्ट के IPO के बारे में। लेंसकार्ट के इस IPO का इसा 7,278 करोड़ रुपये है। इसमें से ₹2,150 करोड़ का फ्रेश इश्यू और 12.75 करोड़ शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल है। कंपनी ने अपने शेयरों के लिए 382 रुपये से 402 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। इसका IPO 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक खुला रहेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें