Get App

Tata Capital IPO में निवेश के बड़े रिस्क, बोली लगाने से पहले समझें ये 10 अहम बातें

Tata Capital IPO: टाटा ग्रुप की एक और कंपनी लिस्टिंग की तैयारी कर रही है। ₹15,511 करोड़ के आईपीओ के एंकरबुक में एलआईसी ने तगड़ी दिलचस्पी दिखाई। अब जब यह इश्यू सोमवार 6 अक्टूबर को खुलने वाला है तो आईपीओ में निवेश से पहले यहां इश्यू से जुड़ी दस अहम बातें समझ लें जैसे कि ग्रे मार्केट में सेहत कैसी है, कंपनी की कारोबारी स्थिति कैसी है और इसके कारोबार को लेकर रिस्क क्या हैं?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 04, 2025 पर 1:20 PM
Tata Capital IPO में निवेश के बड़े रिस्क, बोली लगाने से पहले समझें ये 10 अहम बातें
Tata Capital IPO: टाटा कैपिटल के ₹15,511 करोड़ के आईपीओ के तहत ₹6,846.00 करोड़ के नए शेयर जारी होंगे।

Tata Capital IPO: टाटा सन्स की सब्सिडरी और कई प्रकार की फाइनेंशियल सर्विसेज मुहैया कराने वाली टाटा कैपिटल का आईपीओ अगले हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी 6 अक्टूबर को खुलेगा। ₹15,511 करोड़ का आईपीओ खुलने से पहले एंकर निवेशकों से यह ₹4642 करोड़ जुटा चुकी है और एंकर बुक में सबसे अधिक पैसे देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी एलआईसी न लगाए। यहां इस आईपीओ से जुड़ी 10 अहम बातें बताई जा रही है, जिसे जान लें और फिर आईपीओ में निवेश से जुड़ा फैसला लें।

1. प्राइस बैंड और लॉट साइज

टाटा कैपिटल के ₹15,511.87 करोड़ के आईपीओ में ₹310-₹326 के प्राइस बैंड और 46 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकेंगे।

2. अहम डेट्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें