Tata Capital IPO: टाटा सन्स की सब्सिडरी और कई प्रकार की फाइनेंशियल सर्विसेज मुहैया कराने वाली टाटा कैपिटल का आईपीओ अगले हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी 6 अक्टूबर को खुलेगा। ₹15,511 करोड़ का आईपीओ खुलने से पहले एंकर निवेशकों से यह ₹4642 करोड़ जुटा चुकी है और एंकर बुक में सबसे अधिक पैसे देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी एलआईसी न लगाए। यहां इस आईपीओ से जुड़ी 10 अहम बातें बताई जा रही है, जिसे जान लें और फिर आईपीओ में निवेश से जुड़ा फैसला लें।