Get App

Gandhi Jayanti: ब्रिटेन के इनर टेंपल स्कूल से पढ़ाई कर बैरिस्टर बने थे महात्मा गांधी, जानें तब कितनी थी फीस और अब आएगा कितना खर्च

Gandhi Jayanti: आज पूरा देश महात्मा गांधी की जयंती मना रहा है। इस मौके पर आज जानते हैं कि उन्होंने बिट्रेन के किस कॉलेज या यूनिवर्सिटी से बैरिस्टर की पढ़ाई की थी? उस समय उनकी क्या फीस थी और आज के दौरान में वहां पढ़ने के लिए कितनी फीस देनी होगी ?

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 02, 2025 पर 2:51 PM
Gandhi Jayanti: ब्रिटेन के इनर टेंपल स्कूल से पढ़ाई कर बैरिस्टर बने थे महात्मा गांधी, जानें तब कितनी थी फीस और अब आएगा कितना खर्च
महात्मा गांधी 1888 में 19 साल की उम्र में ब्रिटेन गए थे बैरिटरी की पढ़ाई करने के लिए।

Gandhi Jayanti: देश और दुनिया में महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरित लोग उनकी जयंती मना रहे हैं। आज 2 अक्टूबर के दिन 1869 में उनका जन्म हुआ था। परिवार ने उनका नाम मोहन दास करमचंद गांधी रखा था। देश की आजादी की लड़ाई में उनका बहुमूल्य योगदान रहा है। पूरा देश उन्हें प्यार और सम्मान से महात्मा गांधी के नाम से पुकारता है। वैसे आज के दिन भारत मां के दो सपूतों की जयंती है। 1904 में 2 अक्टूबर के दिन भारत के तीसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म हुआ था।

महात्मा गांधी 1888 में 19 साल की उम्र में ब्रिटेन गए थे बैरिटरी की पढ़ाई करने के लिए। ये वो दौर था, जब भारत अंग्रेजों का गुलाम था और ऐसे समय में विदेशा यात्रा करना बहुत बड़ी बात मानी जाती थी। इसमें भी विदेश में पढ़ाई करने की बात और भी अविश्वसनीय थी। ऐसे माहौल में महात्मा गांधी ने ब्रिटेन में जाकर बैरिस्टर की पढ़ाई की थी। वह 4 सितंबर 1888 में स्टीमर क्लाइड से मुंबई रवाना हुए थे और सात हफ्तों की यात्रा के बाद लंदन पहुंचे थे।

ब्रिटेन के इनर टेंपल स्कूल से की थी बैरिस्टर की पढ़ाई

महात्मा गांधी ने ब्रिटेन शीर्ष चार शैक्षिक संस्थानों में से एक रहे इनर टेंपल स्कूल से बैरिस्ट की पढ़ाई की थी। उस दौर में यहां की फीस तकरीबन 50 ब्रिटिश पाउंड थी, जो भारत में 500-600 के बराबर कही जा सकती है। इसमें लाइब्रेरी मेंबरशिप और लीगल सोसाइटी की फीस शामिल होती थी। इस संस्थान में प्रवेश के लिए इन्स ऑफ कोर्ट को चिट्ठी भेजनी पड़ती थी। 1880 के दौर में, यहां आवेदन के लिए किसी मश्हूर वकील या बैरिस्टर की सिफारिश जरूरी होती थी। इसके अलावा, कानून की मूल जानकारी के लिए उम्मीदवार को एक परीक्षा भी देनी होती थी।

अब यहां पढ़ाई के लिए देनी होगी 25 लाख फीस

लंदन के इनर टेंपल में अब प्रवेश पाने के लिए भारत की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री या बार ट्रांसफर टेस्ट पास करना अनिवार्य है। कानून की पढ़ाई नहीं की है यानी नॉन लॉ ग्रेजुएट हैं तो ग्रेजुएट डिप्लोमा इन लॉ/लॉ कनवर्जन कोर्स करना होगा। इसके बाद बार कोर्स शुरू करने से पहले किसी एक ‘इन’ (जैसे इनर टेंपल) की सदस्यता लेनी होगी। साथ में वोकेशनल ट्रेनिंग और डाइनिंग एंड ट्रेनिंग करनी होगी। मौजूदा दौर में इनर टेंबल में बैरिस्टर कोर्स की फीस अभी लगभग 17,000–25,000 ब्रिटिश पाउंड यानी लगभग 18–25 लाख रुपये है। इसमें कोर्स, ट्रेनिंग, लाइब्रेरी और इवेंट शुल्क शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें