1 अक्टूबर यानी आज से देश में कई बड़े बदलाव लागू हो रहे हैं जिनका असर हर नागरिक की रोजमर्रा की जिंदगी और जेब पर होगा। इनमें से कुछ प्रमुख बदलाव हैं यूपीआई के ‘P2P Collect Request’ फीचर का बंद होना, रेलवे टिकट बुकिंग में आधार वेरिफिकेशन का अनिवार्य होना, एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में संभावित बदलाव, बैंकिंग फीस और पेंशन नियमों में संशोधन शामिल हैं।