Get App

सरकार ने 25 ऑफशोर क्रिप्टो एक्सचेंजों को किया ब्लॉक, ऐप-वेबसाइट हटाने का आदेश; मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला

FIU-IND ने 25 ऑफशोर क्रिप्टो एक्सचेंजों को नोटिस जारी करके ब्लॉक करने का फैसला किया। ये भारत में रजिस्टर्ड नहीं हैं और मनी लॉन्ड्रिंग कानून का पालन नहीं कर रही। सरकार ने इनके ऐप और वेबसाइट हटाने का आदेश दिया है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 01, 2025 पर 11:29 PM
सरकार ने 25 ऑफशोर क्रिप्टो एक्सचेंजों को किया ब्लॉक, ऐप-वेबसाइट हटाने का आदेश; मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला
सरकार ने इन कंपनियों को नोटिस भेजकर उनके एप्लिकेशन और वेबसाइट को सार्वजनिक रूप से हटाने का आदेश दिया है।

फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट - इंडिया (FIU-IND) ने 25 ऑफशोर क्रिप्टो एक्सचेंजों को नोटिस जारी किया है। इन एक्सचेंजों ने भारत में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। साथ ही, ये भारत के मनी लॉन्ड्रिंग कानून का पालन भी नहीं करती हैं। इस लिस्ट में Huione, Paxful, CEX.IO, Coinex, BitMex, Bitrue, CoinCola जैसे कई नाम शामिल हैं।

FIU-IND की ओर से जारी यह दूसरी लिस्ट है। करीब दो साल पहले नौ बड़े ऑफशोर एक्सचेंजों को इसी तरह के नोटिस भेजे गए थे। इनमें Binance, KuCoin, OKX और Bybit जैसे नाम शामिल थे।

FIU-IND का आदेश और सरकार का रुख

वित्त मंत्रालय ने बताया कि सरकार ने इन कंपनियों को नोटिस भेजकर उनके एप्लिकेशन और वेबसाइट को सार्वजनिक रूप से हटाने का आदेश दिया है। उनका कहना है कि ये एक्सचेंज भारत में PML Act, 2002 के नियमों का पालन किए बिना अवैध रूप से काम कर रहे थे। अब तक करीब 50 वर्चुअल डिजिटल एसेट सर्विस प्रोवाइडर्स (VDA SPs) ने FIU-IND में रजिस्ट्रेशन कराया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें