फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट - इंडिया (FIU-IND) ने 25 ऑफशोर क्रिप्टो एक्सचेंजों को नोटिस जारी किया है। इन एक्सचेंजों ने भारत में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। साथ ही, ये भारत के मनी लॉन्ड्रिंग कानून का पालन भी नहीं करती हैं। इस लिस्ट में Huione, Paxful, CEX.IO, Coinex, BitMex, Bitrue, CoinCola जैसे कई नाम शामिल हैं।