Get App

OpenAI बनी दुनिया की सबसे बड़ी स्टार्टअप! ₹44 लाख करोड़ पहुंची वैल्यूएशन, एलॉन मस्क की कंपनी भी छूटी पीछे

चैटजीपीटी (ChatGPT) बनाने वाली कंपनी ओपनएआई (OpenAI) अब दुनिया की सबसे बड़ी स्टार्टअप बन गई है। कंपनी का वैल्यूएशन बढ़कर अब करीब 500 अरब डॉलर (लगभग 44 लाख करोड़ रुपये) तक पहुंच गया है। इसके साथ ही इसने वैल्यूएशन के मामले में अब एलॉन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) को भी पीछे छोड़ दिया है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 02, 2025 पर 3:48 PM
OpenAI बनी दुनिया की सबसे बड़ी स्टार्टअप! ₹44 लाख करोड़ पहुंची वैल्यूएशन, एलॉन मस्क की कंपनी भी छूटी पीछे
नई डील के बाद OpenAI की वैल्यूएशन अब SpaceX से भी ज्यादा हो गई है

चैटजीपीटी (ChatGPT) बनाने वाली कंपनी ओपनएआई (OpenAI) अब दुनिया की सबसे बड़ी स्टार्टअप बन गई है। कंपनी का वैल्यूएशन बढ़कर अब करीब 500 अरब डॉलर (लगभग 44 लाख करोड़ रुपये) तक पहुंच गया है। इसके साथ ही इसने वैल्यूएशन के मामले में अब एलॉन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) को भी पीछे छोड़ दिया है।

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, OpenAI ने हाल में अपने शेयरों की बिक्री से जुड़ी एक डील पूरी है। इसके तहत कंपनी के कुछ मौजूदा और पूर्व कर्मचारियों ने अपने हिस्से के शेयर बेचे हैं। इन शेयरों को थ्राइव कैपिटल, सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉरपोरेशन, ड्रैगनीर इनवेस्टमेंट ग्रुप, अबूधाबी की MGX और टी रोवे प्राइस जैसे बड़े निवेशकों ने खरीदा है।

रिपोर्ट के मुताबिक, इस डील में करीब 6.6 अरब डॉलर (लगभग 58 हजार करोड़ रुपये) के शेयर खरीदे-बेचे गए। इस सौदे में OpenAI की वैल्यूएशन करीब 500 अरब डॉलर आंकी गई। यह इस साल की शुरुआत में लगाए गए 300 अरब डॉलर के वैल्यूएशन से कहीं ज्यादा है।

SpaceX पीछे छूटी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें