चैटजीपीटी (ChatGPT) बनाने वाली कंपनी ओपनएआई (OpenAI) अब दुनिया की सबसे बड़ी स्टार्टअप बन गई है। कंपनी का वैल्यूएशन बढ़कर अब करीब 500 अरब डॉलर (लगभग 44 लाख करोड़ रुपये) तक पहुंच गया है। इसके साथ ही इसने वैल्यूएशन के मामले में अब एलॉन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) को भी पीछे छोड़ दिया है।