Get App

Google Layoffs: टीसीएस के बाद अब गूगल में हुई छंटनी, AI ने छीनी सैंकड़ों कर्मचारियों की नौकरी

Google Layoffs: दिग्गज अमेरिकी टेक कंपनी गूगल (Google) ने एक बार फिर अपने सैंकड़ों कर्मचारियों की छंटनी की है। यह छंटनी ऐसे समय में हुई है, जब गूगल अपनी लागत घटाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर अपना फोकस बढ़ा रही है। जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने अपने क्लाउड यूनिट में डिजाइन से जुड़े पदों पर काम कर रहे 100 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 02, 2025 पर 1:19 PM
Google Layoffs: टीसीएस के बाद अब गूगल में हुई छंटनी, AI ने छीनी सैंकड़ों कर्मचारियों की नौकरी
Google Layoffs: गूगल ने हाल के महीनों में AI इंफ्रास्ट्रक्चर पर बड़े पैमाने पर निवेश किया है

Google Layoffs: दिग्गज अमेरिकी टेक कंपनी गूगल (Google) ने एक बार फिर अपने सैंकड़ों कर्मचारियों की छंटनी की है। यह छंटनी ऐसे समय में हुई है, जब गूगल अपनी लागत घटाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर अपना फोकस बढ़ा रही है। जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने अपने क्लाउड यूनिट में डिजाइन से जुड़े पदों पर काम कर रहे 100 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है।

Google Layoffs: किन टीमों पर पड़ा असर?

CNBC की रिपोर्ट के मुताबिक, छंटनी का सबसे ज्यादा असर "क्वांटिटेटिव यूजर एक्सपीरियंस रिसर्च" और "प्लेटफॉर्म एंड सर्विस एक्सपीरियंस" टीमों पर पड़ा है। ये टीमें मुख्य रूप से यूजर्स के व्यवहार को समझने, सर्वे और डेटा रिसर्च करने और उन्हें प्रोडक्ट डेवलपमेंट में शामिल करने का काम करती थीं।

गूगल ने कुछ मामलों में तो अपनी क्लाउड डिजाइन टीमों का साइज घटाकर आधा तक कर दिया है। सबसे अधिक छंटनी अमेरिका में काम कर रहे कर्मचारियों में हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल ने छंटनी में शामिल कर्मचारियों को दिसंबर तक नई नौकरी खोजने का समय दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें