Google Layoffs: दिग्गज अमेरिकी टेक कंपनी गूगल (Google) ने एक बार फिर अपने सैंकड़ों कर्मचारियों की छंटनी की है। यह छंटनी ऐसे समय में हुई है, जब गूगल अपनी लागत घटाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर अपना फोकस बढ़ा रही है। जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने अपने क्लाउड यूनिट में डिजाइन से जुड़े पदों पर काम कर रहे 100 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है।