Sonam Wangchuk: लद्दाख में जलवायु कार्यकर्ता और शिक्षा सुधारक सोनम वांगचुक को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत हिरासत में लिए जाने के मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। उनकी पत्नी गीतांजलि जे. आंगमो द्वारा दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 6 अक्टूबर को सुनवाई करेगा। बता दें कि यह याचिका वांगचुक की हिरासत को चुनौती देती है और उनकी तत्काल रिहाई की मांग करती है।