Get App

Gold-Silver outlook: सोने-चांदी का अभी और बढ़ेगा भाव, टाटा म्यूचुअल फंड ने बताया दोनों में निवेश का सही तरीका

Gold-Silver outlook:  सोना-चांदी इस साल रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे हैं। टाटा म्यूचुअल फंड का मानना है कि अभी दोनों धातुओं की कीमतों में और तेजी आएगी। सोना महंगाई और भू-राजनीतिक जोखिम से बचाएगा, जबकि चांदी औद्योगिक मांग से बेहतर रिटर्न दे सकती है। टाटा म्यूचुअल फंड से जानिए सोने और चांदी में निवेश का सही तरीका।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 05, 2025 पर 7:35 PM
Gold-Silver outlook: सोने-चांदी का अभी और बढ़ेगा भाव, टाटा म्यूचुअल फंड ने बताया दोनों में निवेश का सही तरीका
इस साल चांदी का प्रदर्शन सोने से ज्यादा मजबूत रहा है।

Gold and silver outlook: पोर्टफोलियो को सुरक्षित और संतुलित बनाने के लिए सोना और चांदी, दोनों ही निवेशकों के लिए अच्छे विकल्प माने जाते हैं। इस साल इन दोनों ही कीमती धातुओं में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। इसके पीछे वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता, केंद्रीय बैंकों की खरीद और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती जैसे कारण हैं।

टाटा म्यूचुअल फंड ने बताया है कि सोने और चांदी में जोरदार रैली क्यों देखने को मिली है और इन दोनों को लेकर अब निवेशकों की क्या रणनीति होनी चाहिए।

सोना क्यों बना निवेशकों की पहली पसंद

टाटा म्यूचुअल फंड की रिपोर्ट के मुताबिक, सोने ने हमेशा आर्थिक अस्थिरता के दौर में अच्छा प्रदर्शन किया है। 2008 की वित्तीय मंदी के दौरान जनवरी 2008 से अगस्त 2011 तक सोने की कीमत दोगुनी हो गई थी। कोविड-19 महामारी की शुरुआत में 2020 में सोने में 53% की तेजी देखी गई। इस साल भी सोना रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंचा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें