Get App

तमिलनाडु के शिवगंगा में दो बसों की आमने-सामने भिड़ंत, कम से कम 11 लोगों की मौत

Tamil Nadu Bus Accident: दुर्घटनास्थल के वीडियो में जमीन पर कतारों में पड़े शव दिखाई दे रहे थे। एक महिला बस के आगे से कूदती हुई दिखाई दे रही थी, जिसका शीशा उड़ गया था। एक महिला जमीन पर बैठी थी और उसके माथे से खून टपक रहा था

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 30, 2025 पर 7:12 PM
तमिलनाडु के शिवगंगा में दो बसों की आमने-सामने भिड़ंत, कम से कम 11 लोगों की मौत
तमिलनाडु के शिवगंगा में दो बसों की आमने-सामने भिड़ंत, कम से कम 11 लोगों की मौत

पुलिस ने बताया कि रविवार शाम शिवगंगा जिले के कुम्मानगुडी के नजदीक तमिलनाडु सरकार की दो बसों की आमने-सामने की टक्कर में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना पिल्लैयारपट्टी से लगभग पांच किलोमीटर दूर तिरुपत्तूर इलाके में हुई। घटनास्थल पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि "कम से कम 10 लोग मारे गए और 20 यात्री घायल हो गए", उन्होंने आगे बताया कि जनता और साथी यात्रियों के बचाव प्रयासों से कई पीड़ितों को क्षतिग्रस्त वाहनों से बाहर निकालने में मदद मिली।

इनमें से एक बस तिरुप्पुर से कराईकुडी जा रही थी, जबकि दूसरी कराईकुडी से डिंडीगुल जिले की ओर जा रही थी। दुर्घटनास्थल की तस्वीरों में एक बस का ड्राइवर वाला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त दिखाई दे रहा है।

दुर्घटनास्थल के वीडियो में जमीन पर कतारों में पड़े शव दिखाई दे रहे थे। एक महिला बस के आगे से कूदती हुई दिखाई दे रही थी, जिसका शीशा उड़ गया था। एक महिला जमीन पर बैठी थी और उसके माथे से खून टपक रहा था।

इमरजेंसी टीमों ने घायलों को निकटवर्ती अस्पतालों में पहुंचाया और अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना के कारण और अस्पताल में भर्ती लोगों की स्थिति के बारे में ज्यादा जानकारी का इंतजार है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें