पुलिस ने बताया कि रविवार शाम शिवगंगा जिले के कुम्मानगुडी के नजदीक तमिलनाडु सरकार की दो बसों की आमने-सामने की टक्कर में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना पिल्लैयारपट्टी से लगभग पांच किलोमीटर दूर तिरुपत्तूर इलाके में हुई। घटनास्थल पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि "कम से कम 10 लोग मारे गए और 20 यात्री घायल हो गए", उन्होंने आगे बताया कि जनता और साथी यात्रियों के बचाव प्रयासों से कई पीड़ितों को क्षतिग्रस्त वाहनों से बाहर निकालने में मदद मिली।
