UP BLO Suicide: उत्तर प्रदेश के भगतपुर ब्लॉक के सेहल जाहिदपुर गांव में तैनात एक बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) सर्वेश सिंह की मंगलवार को मौत हो गई। अधिकारियों का कहना है कि यह मामला काम के तनाव से जुड़ी आत्महत्या का प्रतीत होता है। सर्वेश सिंह का शव घटनास्थल पर मिला, जहां से पुलिस ने एक तीन पन्नों का सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसने SIR को लेकर सरकारी कर्मचारियों पर बढ़ते कार्यभार और दबाव को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
