Get App

'जीना चाहता हूं, पर क्या करूं...', UP के BLO ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में 'साहब के टारगेट' को बताई वजह

UP BLO Dies By Suicide: अधिकारियों ने बताया कि नोट में मतदाता सूची संबंधी अपने कर्तव्यों के कारण पड़ रहे भारी दबाव का भी जिक्र है। सुसाइड नोट में लिखा है, 'मैं जीना चाहता हूं, पर क्या करूं? मैं एक बड़ी मुसीबत और दुख में फंसा हुआ महसूस कर रहा हूं। मैं चारों ओर से कठिन परिस्थितियों से घिरा हुआ और डरा हुआ महसूस कर रहा हूं'

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 30, 2025 पर 6:18 PM
'जीना चाहता हूं, पर क्या करूं...', UP के BLO ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में 'साहब के टारगेट' को बताई वजह
सर्वेश सिंह का शव के पास से पुलिस ने एक तीन पन्नों का सुसाइड नोट बरामद किया है

UP BLO Suicide: उत्तर प्रदेश के भगतपुर ब्लॉक के सेहल जाहिदपुर गांव में तैनात एक बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) सर्वेश सिंह की मंगलवार को मौत हो गई। अधिकारियों का कहना है कि यह मामला काम के तनाव से जुड़ी आत्महत्या का प्रतीत होता है। सर्वेश सिंह का शव घटनास्थल पर मिला, जहां से पुलिस ने एक तीन पन्नों का सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसने SIR को लेकर सरकारी कर्मचारियों पर बढ़ते कार्यभार और दबाव को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

सुसाइड नोट में छलका 'साहब' के टारगेट का दर्द

न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार, सर्वेश सिंह के नोट में यह लाइन शामिल थी कि, 'साहब का टारगेट पूरा नहीं कर पा रहा हूं। उस वजह से तनाव में हूं।' अधिकारियों ने बताया कि नोट में मतदाता सूची संबंधी अपने कर्तव्यों के कारण पड़ रहे भारी दबाव का भी जिक्र है। सुसाइड नोट के कुछ अंश BLO की इमोशनल परेशानी और डर को दर्शाते हैं। नोट में लिखा है, 'मैं जीना चाहता हूं, पर क्या करूं? मैं एक बड़ी मुसीबत और दुख में फंसा हुआ महसूस कर रहा हूं। मैं चारों ओर से कठिन परिस्थितियों से घिरा हुआ और डरा हुआ महसूस कर रहा हूं। यह लिखते समय मुझे बहुत गहरा दर्द हो रहा है। मैंने हमेशा अपने परिवार और अपनी जिम्मेदारियों का ध्यान रखने की कोशिश की है।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें