Get App

स्कैन एंड पे में छिपा खतरा, 5 संकेत जो बताते हैं आपकी जेब खाली हो सकती है

स्कैन एंड पे की सुविधा आसान है लेकिन लापरवाही से पैसा खतरे में पड़ सकता है। अनजान क्यूआर कोड, पब्लिक वाई-फाई और पासवर्ड सेव करने जैसी आदतें आपकी जेब खाली कर सकती हैं।

Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 30, 2025 पर 6:36 PM
स्कैन एंड पे में छिपा खतरा, 5 संकेत जो बताते हैं आपकी जेब खाली हो सकती है

डिजिटल पेमेंट्स ने हमारी जिंदगी आसान बना दी है। अब सिर्फ मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन करके तुरंत भुगतान हो जाता है। लेकिन इसी सुविधा के साथ एक बड़ा खतरा भी जुड़ा है। कई बार लोग लापरवाही या गलत आदतों के कारण अपनी मेहनत की कमाई खो बैठते हैं। हाल ही में विशेषज्ञों ने ऐसे 5 संकेत बताए हैं जो बताते हैं कि आपकी स्कैन एंड पे आदतें आपकी जेब पर भारी पड़ सकती हैं।

अनजान क्यूआर कोड स्कैन करना

कई धोखेबाज नकली क्यूआर कोड लगाकर लोगों को फंसाते हैं। अगर आप बिना जांचे-परखे किसी भी कोड को स्कैन करते हैं, तो आपका पैसा सीधे उनके खाते में जा सकता है।

पब्लिक वाई-फाई पर पेमेंट करना

कैफे या रेलवे स्टेशन जैसे जगहों पर मुफ्त वाई-फाई का इस्तेमाल करते हुए पेमेंट करना बेहद खतरनाक है। हैकर्स आसानी से आपके डेटा तक पहुंच सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें