डिजिटल पेमेंट्स ने हमारी जिंदगी आसान बना दी है। अब सिर्फ मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन करके तुरंत भुगतान हो जाता है। लेकिन इसी सुविधा के साथ एक बड़ा खतरा भी जुड़ा है। कई बार लोग लापरवाही या गलत आदतों के कारण अपनी मेहनत की कमाई खो बैठते हैं। हाल ही में विशेषज्ञों ने ऐसे 5 संकेत बताए हैं जो बताते हैं कि आपकी स्कैन एंड पे आदतें आपकी जेब पर भारी पड़ सकती हैं।
