Get App

Wintrack Inc का चेन्नई कस्टम्स पर रिश्वत मांगने का आरोप, बंद किया इंपोर्ट-एक्सपोर्ट बिजनेस; सरकार ने दिए जांच के आदेश

तमिलनाडु की कंपनी Wintrack Inc ने कस्टम अधिकारियों पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। उसने 1 अक्टूबर से अपना इंपोर्ट-एक्सपोर्ट बिजनेस बंद कर दिया। कस्टम विभाग ने आरोपों को झूठा बताते हुए खारिज किया है। वित्त मंत्रालय ने मामले की पूरी जांच के आदेश दिए हैं। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 02, 2025 पर 8:11 PM
Wintrack Inc का चेन्नई कस्टम्स पर रिश्वत मांगने का आरोप, बंद किया इंपोर्ट-एक्सपोर्ट बिजनेस; सरकार ने दिए जांच के आदेश
Wintrack Inc ने 1 अक्टूबर 2025 से भारत में अपना सारा इंपोर्ट-एक्सपोर्ट बिजनेस बंद करने की घोषणा की।

वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को चेन्नई की इंपोर्ट-एक्सपोर्ट कंपनी Wintrack Inc के आरोपों पर औपचारिक जांच शुरू कर दी है। Wintrack ने कस्टम अधिकारियों पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। मंत्रालय ने राजस्व विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी को इस मामले की पूरी जांच करने का जिम्मा दिया है।

आधिकारिक बयान के अनुसार, राजस्व विभाग को निर्देश दिया गया है कि वह Wintrack Inc. की शिकायतों पर निष्पक्ष, पारदर्शी और तथ्यों पर आधारित जांच करे। वरिष्ठ अधिकारी सभी पक्षों और अधिकारियों की सुनवाई करेंगे और संबंधित दस्तावेजों की बारीकी से जांच करेंगे।

वित्त मंत्रालय ने कहा, 'मामले को पूरी गंभीरता से लिया जा रहा है। सरकार कानून के मुताबिक उचित और जल्द कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।' मंत्रालय ने दोहराया कि सरकार Ease of Doing Business यानी कारोबार को आसान बनाने के लिए लगातार कदम उठा रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें