Credit Cards

Stocks in Focus: इन आईटी स्टॉक्स पर अभी से रखें नजर, सितंबर तिमाही के नतीजे आ सकते हैं दमदार

Stocks in Focus: ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की मानें तो भारत के आईटी सेक्टर के लिए सितंबर तिमाही के नतीजे उम्मीद से बेहतर रह सकते हैं। ब्रोकरेज का कहना है कि पहली तिमाही में टैरिफ से जुड़ी अनिश्चितताओं का दबाव जरूर था, लेकिन दूसरी तिमाही में कंपनियों के नतीजों में स्थिरता और रिकवरी के संकेत दिख सकते हैं। नुवामा का अनुमान है कि उसकी कवरेज में शामिल लगभग सभी आईटी कंपनियों के रेवेन्यू में तिमाही आधार पर ग्रोथ देखने को मिली

अपडेटेड Oct 02, 2025 पर 7:41 PM
Story continues below Advertisement
Stocks in Focus: नुवामा का कहना है कि सितंबर तिमाही में मिडकैप आईटी कंपनियों का प्रदर्शन कहीं बेहतर रह सकता है

Stocks in Focus: ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की मानें तो भारत के आईटी सेक्टर के लिए सितंबर तिमाही के नतीजे उम्मीद से बेहतर रह सकते हैं। ब्रोकरेज का कहना है कि पहली तिमाही में टैरिफ से जुड़ी अनिश्चितताओं का दबाव जरूर था, लेकिन दूसरी तिमाही में कंपनियों के नतीजों में स्थिरता और रिकवरी के संकेत दिख सकते हैं। नुवामा का अनुमान है कि उसकी कवरेज में शामिल लगभग सभी आईटी कंपनियों के रेवेन्यू में तिमाही आधार पर ग्रोथ देखने को मिली। ब्रोकरेज ने सिर्फ बिड़लासॉफ्ट (Birlasoft) और जेनसार (Zensar) के रेवेन्यू में मामूली गिरावट आने का अनुमान जताया है।

ब्रोकरेज का कहना है कि आईटी सेक्टर को लेकर ग्लोबल स्तर पर माहौल अब भी चुनौतीपूर्ण बना हुआ। खासतौर से अमेरिका की ओर से H1B वीजा की फीस बढ़ाए जाने के बाद। हालांकि इसके बावजूद आईटी कंपनियों की ओर से सावधानी भरे बयान आने की उम्मीद है और उनकी ओर से किसी नेगेटिव आउटलुक की उम्मीद नहीं है।

नुवामा ने कहा, “आईटी शेयरों में हालिया गिरावट ने रिस्क-रिवॉर्ड रेशियो को आकर्षक बना दिया है। हम आईटी सेक्टर पर मीडियम से लेकर लॉन्ग टर्म के नजरिए से पॉजिटिव हैं।”


लार्जकैप आईटी कंपनियों का कैसा रहेगा प्रदर्शन?

नुवामा का कहना है कि लार्जकैप आईटी कंपनियों में इंफोसिस की कॉन्स्टैंट करेंसी के टर्म में रेवेन्यू ग्रोथ तिमाही आधार पर 1.8 फीसदी रह सकती है। इसके बाद HCL Tech की रेवेन्यू ग्रोथ 1.5 फीसदी और टेक महिंद्रा की रेवेन्यू ग्रोथ 0.8 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया है। TCS और विप्रो की रेवेन्यू ग्रोथ तिमाही आधार पर क्रमश: 0.2% और 0.1% रह सकती है।

ब्रोकरेज ने कहा कि उसे उम्मीद है कि इंफोसिस FY26 के लिए अपने रेवेन्यू ग्रोथ के टारगेट (1-3%) को बनाए रखेगी। HCL Tech के भी अपने 3-5% के आउटलुक को बनाए रखने की उम्मीद है। ब्रोकरेज ने कहा कि सभी टियर-1 कंपनियों के मार्जिन अनुमान को बनाए रखने की उम्मीद है।

मिडकैप आईटी कंपनियां कर सकती हैं आउटपरफॉर्मर

नुवामा का कहना है कि सितंबर तिमाही में मिडकैप आईटी कंपनियों का प्रदर्शन कहीं बेहतर रह सकता है। इनमें सबसे आगे कोफोर्ज के रहने की उम्मीद है। ब्रोकरेज ने कोफोर्ज की कॉन्स्टैंट करेंसी में रेवेन्यू ग्रोथ तिमाही आधार पर 6 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है। वहीं परसिस्टेंट सिस्टम्स और हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज के लिए यह रेवेन्यू ग्रोथ क्रमश: 3.7% और 3.2% रह सकती है। इसके अलावा LTIMindtree और एमफैसिस के रेवेन्यू ग्रोथ तिमाही आधार पर क्रमश: 1.9% और 1.3% रहने का अनुमान जताया गया है।

नुवामा ने रिपोर्ट में कहा, "टियर-2 कंपनियां लगातार मजबूत ग्रोथ दिखा रही हैं और हमारी टॉप पिक्स LTIMindtree, Coforge, Persistent, Mphasis और Hexaware बनी हुई हैं।”

ER&D और स्मॉलकैप कंपनियों का हाल

इंजीनियरिंग और रिसर्च एंड डेवलपमेंट से जुड़ी कंपनियों के प्रदर्शन में भी मामूली बढ़त देखने को मिल सकती है। नुवामा ने कहा कि LTTS की रेवेन्यू ग्रोथ तिमाही आधार पर 1.5 प्रतिशत और Cyient के 0.3 प्रतिशत बढ़ने की संभावना है। हालांकि, इन कंपनियों पर ऑटोमोबाइल सेक्टर की कमजोरी का दबाव देखने को मिल सकता है।

छोटी कंपनियों की बात करें तो Firstsource के रेवेन्यू ग्रोथ में उसने तिमाही आधार पर 2.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की उम्मीद जताई है। वहीं Birlasoft और Zensar जैसी कंपनियों की आमदनी में क्रमशः 0.5 प्रतिशत और 0.1 प्रतिशत की गिरावट की आशंका जताई है।

यह भी पढ़ें- Stocks to Buy: दिवाली से पहले खरीदें ये 15 शेयर, एक्सिस सिक्योरिटीज ने तैयार की लिस्ट, चेक करें टारगेट प्राइस

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।