Credit Cards

Stocks to Buy: दिवाली से पहले खरीदें ये 15 शेयर, एक्सिस सिक्योरिटीज ने तैयार की लिस्ट, चेक करें टारगेट प्राइस

Stocks to Buy: एक्सिस सिक्योरिटीज ने इस फेस्टिव सीजन में निवेशकों को 15 शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है। इनमें बैंकिंग, फाइनेंस, ऑटो, हेल्थकेयर और रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनियां शामिल हैं। आइए इन स्टॉक्स और इनके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं

अपडेटेड Oct 02, 2025 पर 6:31 PM
Story continues below Advertisement
Stocks to Buy: एक्सिस सिक्योरिटीज ने बजाज फाइनेंस के शेयर को 1100 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है

Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने निवेशकों को अक्टूबर महीने में 15 शेयर खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज का मानना है कि भारतीय शेयर बाजार का बेंचमार्च इंडेक्स निफ्टी, मार्च 2026 तक 25,500 के स्तर तक पहुंच सकता है। ब्रोकरेज का मानना कि यूनियन बजट के ऐलानों और जीएसटी 2.0 जैसे सुधारों से कैपिटल एक्सपेंडिचर, खपत और क्रेडिट में ग्रोथ देखी जा रही है। इस ग्रोथ से शेयर बाजार को भी सपोर्ट मिलेगा।

इसके साथ ही एक्सिस सिक्योरिटीज ने इस फेस्टिव सीजन में निवेशकों को 15 शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है। इनमें बैंकिंग, फाइनेंस, ऑटो, हेल्थकेयर और रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनियां शामिल हैं। आइए इन स्टॉक्स और इनके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं-

Axis Securities के टॉप 15 शेयर और टारगेट प्राइस-


1. बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance)

एक्सिस सिक्योरिटीज ने बजाज फाइनेंस के शेयर को 1100 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की दी है। इस शेयर का मौजूदा बाजार भाव 987.35 रुपये है। वहीं इसका डिविडेंड यील्ड 0.35 फीसदी है।

2. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

ब्रोकरेज फर्म ने SBI के शेयर को 1025 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। इसका मौजूदा बाजार भाव 865.15 रुपये है। वहीं डिविडेंड यील्ड 1.84% है।

3. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)

ब्रोकरेज हाउस ने HDFC बैंक के शेयर का टारगेट प्राइस 1150 रुपये तय किया है। इसका मौजूदा बाजार भाव 965.80 रुपये है और डिविडेंड यील्ड 1.14% है।

4. भारती एयरटेल (Bharti Airtel)

एक्सिस सिक्योरिटीज ने भारती एयरटेल के शेयर को 2300 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। इसका मौजूदा बाजार भाव 1869.50 रुपये है और डिविडेंड यील्ड 0.86% है।

5. श्रीराम फाइनेंस (Shriram Finance)

ब्रोकरेज फर्म ने श्रीराम फाइनेंस के शेयर का टारगेट प्राइस 750 रुपये रखा है। इसका मौजूदा बाजार भाव 647.90 रुपये है और डिविडेंड यील्ड 1.53% है।

6. एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts)

ब्रोकरेज ने D-Mart की पैरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर का टारगेट प्राइस 5,280 रुपये तय किया है। इसका मौजूदा बाजार भाव 4452 रुपये है।

7. लुपिन (Lupin)

ब्रोकरेज ने इस फार्मा कंपनी के शेयर टारगेट प्राइस 2400 रुपये तय किया गया है। इसका मौजूदा बाजार भाव 1979.20 रुपये है और डिविडेंड यील्ड 0.61% है।

8. मैक्स हेल्थकेयर (Max Healthcare)

एक्सिस सिक्योरिटीज ने मैक्स हेल्थकेयर के शेयर के लिए 1450 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इसका मौजूदा बाजार भाव 1111.90 रुपये है और डिविडेंड यील्ड 0.13% है।

9. हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp)

हीरो मोटोकॉर्प के शेयर का टारगेट प्राइस 6245 रुपये तय किया गया है। इसका मौजूदा बाजार भाव 5437.50 रुपये है और डिविडेंड यील्ड 3.03% है।

10. प्रेस्टिज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स (Prestige Estates Projects)

इस रियल्टी कंपनी के शेयर का टारगेट प्राइस 2000 रुपये है। CMP 1542 रुपये है और डिविडेंड यील्ड 0.12% है।

11. एपीएल अपोलो ट्यूब्स (APL Apollo Tubes)

APL अपोलो ट्यूब्स का टारगेट प्राइस 1950 रुपये रखा गया है। मौजूदा बाजार भाव 1739 रुपये है और डिविडेंड यील्ड 0.33% है।

12. महानगर गैस (Mahanagar Gas)

ब्रोकरेज फर्म ने महानगर गैस के शेयर को 1,549 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। इसका मौजूदा बाजार भाव 1,278 रुपये है और डिविडेंड यील्ड 2.35% है।

13. किर्लोस्कर ब्रदर्स (Kirloskar Brothers)

एक्सिस सिक्योरिटीज ने इस शेयर के लिए 2330 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इसका मौजूदा बाजार भाव 1,992 रुपये है और डिविडेंड यील्ड 0.35% है।

14. सैंसेरा इंजीनियरिंग (Sansera Engineering)

एक्सिस सिक्योरिटीज ने सैंसेरा इंजीनियरिंग के शेयर का टारगेट प्राइस 1580 रुपये रखा है। इसका मौजूदा बाजार भाव 1392.20 रुपये है और डिविडेंड यील्ड 0.23% है।

15. कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल (Kalpataru Projects International)

ब्रोकरेज फर्म ने कल्पतरु प्रोजेक्ट्स का टारगेट प्राइस 1470 रुपये तय किया है। मौजूदा बाजार भाव 1240 रुपये है।

यह भी पढ़ें- Dividend Stocks: हर शेयर पर 5.75 रुपये का डिविडेंड देगी यह टेक कंपनी, जानिए डिटेल्स

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।