Get App

Bigg Boss 19: कैप्टेंसी टास्क को लेकर घर में मचा घमासान, फरहाना और अभिषेक के बीच हुई बहस

Bigg Boss 19:'बिग बॉस 19' के घर में आज कैप्टेंसी के दौरान घर वालों के बीच में काफी लड़ाई हुई। वहीं फरहाना और अभिषेक के बीच जमकर बहस देखने को मिला। दूसरी ओर तान्या अमाल और नेहल आपस में बातें करने को लेकर नाराज दिखी। जानें आज बिग बॉस के घर में क्या-क्या हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 02, 2025 पर 11:18 PM
Bigg Boss 19: कैप्टेंसी टास्क को लेकर घर में मचा घमासान, फरहाना और अभिषेक के बीच हुई बहस
नए एपिसोड में कैप्टेंसी की जंग और ज्यादा दिलचस्प हो गई है।

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' के घर में आए दिन कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई देखने को मिलता है। हर दिन घर में किसी ना किसी वजह से ड्रामा होता ही रहता है। एपिसोड की शुरुआत में ही बिग बॉस ने नया कैप्टेंसी टास्क अनाउंस किया, जो डायनासोर के अंडों पर बेस्ड है। कैप्टेंसी के दौरान घर वालों के बीच में काफी लड़ाई हुई। इसमें कैप्टेंसी टास्क में घरवालों को बारी-बारी से उन्हें किसी का नाम लेकर उसके अंडे तोड़ने का मौका मिला। जिस कंटेस्टेंट का अंडा टूटेगा वो कैप्टेंसी की दौड़ से बाहर हो जाएगा।

इसी दौरान फरहाना और अभिषेक के बीच जमकर बहस हुई। दूसरी ओर तान्या अमाल और नेहल आपस में बातें करने को लेकर नाराज दिखी। नए एपिसोड में कैप्टेंसी की जंग और ज्यादा दिलचस्प हो गई है।

घर में शुरू हुआ कैप्टेंसी टास्क

बिग बॉस 19 में कैप्टेंसी टास्क इस बार डिनो पार्क और एक खतरनाक डायनासोर पर बेस्ड रहा। टास्क की जिम्मेदारी सबसे पहले शहबाज को मिली। खेल की शुरुआत में ही बसीर पिंजरे से बाहर आए और अभिषेक व प्रणित को बाहर कर कैप्टेंसी की रेस से निकाल दिया। कैप्टेंसी टास्क के अगले दौर में कुनिका संचालक बनीं और इस राउंड में अशनूर को जीत मिली है। इसके बाद उन्होंने अमाल मलिक और फरहाना को बाहर कर दिया, जिसके बाद दोनों में बहस छिड़ गई। इसी बीच फरहाना और अभिषेक के बीच भी तीखी नोकझोंक हुई, जिसमें बाद में अरमाल और प्रणित भी शामिल हो गए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें