Free Trade Agreement : आज से स्विट्जरलैंड समेत यूरोप के चार देशों के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट लागू हो गया है। अब स्विस चॉकलेट, स्विस घड़ी समेत कई चीजें अपने देश में ही सस्ते में मिला करेंगी। इस एग्रीमेंट की क्या खास बातें हैं, ये बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के इकोनॉमिक पॉलिसी एडिटर लक्ष्मण रॉय ने बताया कि आज से यूरोप के साथ FTA (फ्री ट्रेड एग्रीमेंट) लागू हो गया है। भारत और EFTA (यूरोपीयन फ्री ट्रेड एसोसिशन) के बीच हुए FTA आज से लागू हो गए हैं। इस एसोसिशन में स्विटजरलैंड, नॉर्वे, आईसलैंड और लिचेंस्टीन सदस्य देश हैं।