Get App

Free Trade Agreement : आज से यूरोप के साथ FTA लागू, स्विस चॉकलेट और घड़ियां हुईं सस्ती, 15 साल में मिलेंगी 10 लाख नौकरियां

FTA with Europe : इस करार के चलते देश में 15 साल में 10 लाख नौकरियां पैदा हो सकती हैं। इसके साथ देश में 100 अरब डॉलर का निवेश हो सकता है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इससे आईटी एक्सपोर्ट और बिजनेस सर्विस को बढ़ावा मिलेगा। इस करार के चलते 5 डॉलर या इससे महंगी स्विस वाईन पर इंपोर्ट ड्यूटी 150 फीसदी से घटाकर 50 फीसदी कर दी गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 01, 2025 पर 6:23 PM
Free Trade Agreement : आज से यूरोप के साथ FTA लागू, स्विस चॉकलेट और घड़ियां हुईं सस्ती, 15 साल में मिलेंगी 10 लाख नौकरियां
FTA with Europe:इस करार के चलते 5 डॉलर या इससे महंगी स्विस वाईन पर इंपोर्ट ड्यूटी 150 फीसदी से घटाकर 50 फीसदी कर दी गई है

Free Trade Agreement : आज से स्विट्जरलैंड समेत यूरोप के चार देशों के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट लागू हो गया है। अब स्विस चॉकलेट, स्विस घड़ी समेत कई चीजें अपने देश में ही सस्ते में मिला करेंगी। इस एग्रीमेंट की क्या खास बातें हैं, ये बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के इकोनॉमिक पॉलिसी एडिटर लक्ष्मण रॉय ने बताया कि आज से यूरोप के साथ FTA (फ्री ट्रेड एग्रीमेंट) लागू हो गया है। भारत और EFTA (यूरोपीयन फ्री ट्रेड एसोसिशन) के बीच हुए FTA आज से लागू हो गए हैं। इस एसोसिशन में स्विटजरलैंड, नॉर्वे, आईसलैंड और लिचेंस्टीन सदस्य देश हैं।

इस करार के चलते देश में 15 साल में 10 लाख नौकरियां पैदा हो सकती हैं। इसके साथ देश में 100 अरब डॉलर का निवेश हो सकता है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इससे आईटी एक्सपोर्ट और बिजनेस सर्विस को बढ़ावा मिलेगा। इस करार के चलते 5 डॉलर या इससे महंगी स्विस वाईन पर इंपोर्ट ड्यूटी 150 फीसदी से घटाकर 50 फीसदी कर दी गई है।

स्विस वॉच पर 7 साल में इंपोर्ट ड्यूटी 20 फीसदी से घटकर जीरो कर दी जाएगी। स्विस चॉकलेट पर 10 साल में इंपोर्ट ड्यूटी 30 फीसदी से घटकर जीरो हो जाएगी। पॉलिश डायमंड पर इंपोर्ट ड्यूटी 10 साल में आधी कर दी जाएगी। दूसरी तरफ भारत से कॉफी एक्सपोर्ट पर कोई ड्यूटी नहीं लगेगी। भारत से एक्सपोर्ट होने वाले मछली और श्रिंप जैसे सामानों पर ड्यूटी में बड़ी कटौती होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें