Red Fort Blast Case: पिछले साल 10 नवंबर को दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार धमाके की जांच में एक बेहद हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है। इस खुलासे से ब्लास्ट में हाई-टेक 'व्हाइट-कॉलर' टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश हुआ है। जांच में सामने आया है कि इस मॉड्यूल में शामिल उच्च शिक्षित डॉक्टरों ने सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देने के लिए 'घोस्ट' सिम कार्ड और एन्क्रिप्टेड ऐप्स का एक जटिल जाल बुना था। इसी मामले के सामने आने के बाद भारत सरकार ने संचार नियमों में बड़े बदलाव किए है।
