Get App

Festive season 2025: गोल्ड-डायमंड ज्वेलरी पर मिल रहे तगड़े ऑफर और डिस्काउंट, ऐसे उठाएं फायदा

Festive season 2025: त्योहारी सीजन में ज्वेलरी रिटेलर्स ने गोल्ड, डायमंड और जेमस्टोन ज्वेलरी पर तगड़े ऑफर निकाले हैं। दशहरे से दिवाली तक ग्राहकों को भारी डिस्काउंट और खास स्कीमें मिल रही हैं। जानिए कौन-सा ब्रांड कितना फायदा दे रहा है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 01, 2025 पर 7:37 PM
Festive season 2025: गोल्ड-डायमंड ज्वेलरी पर मिल रहे तगड़े ऑफर और डिस्काउंट, ऐसे उठाएं फायदा
अकोइरा लैब-ग्रोउन डायमंड (Lab-grown Diamond) जड़ित ज्वेलरी पर गोल्ड रेट में 21% की छूट दे रही है।

Festive season 2025: त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है। नवरात्रि के बाद 2 अक्टूबर को दशहरा है। फिर उसके बाद करवा चौथ और दिवाली जैसे त्योहार आएंगे। ऐसे में देशभर के ज्वेलरी रिटेलर्स ग्राहकों के लिए फेस्टिव ऑफर्स लेकर आए हैं। इन ऑफर्स में गोल्ड, डायमंड और जेमस्टोन ज्वेलरी पर छूट और खास स्कीमें शामिल हैं।

इन सभी ऑफर्स की वजह से ग्राहकों के पास दशहरे और दिवाली पर गोल्ड, डायमंड और जेमस्टोन ज्वेलरी खरीदने के लिए कई आकर्षक विकल्प मौजूद हैं। आइए जानते हैं कि कौन-से ज्वेलरी रिटेलर्स कितना डिस्काउंट दे रहे हैं।

इंद्रिया (Indriya by Aditya Birla Jewellery)

इंद्रिया अपनी कलेक्शंस पर 35% तक की छूट दे रही है। अगर ग्राहक 20% एडवांस पेमेंट करते हैं तो उन्हें 'डबल गोल्ड रेट प्रोटेक्शन' का फायदा मिलेगा। यानी अगर सोने का भाव बढ़ता है तो रेट लॉक हो जाएगा और अगर सोने का भाव घटता है तो उन्हें कम रेट का फायदा मिलेगा। पुराने सोने के एक्सचेंज पर कोई कटौती नहीं होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें