Get App

Financial Freedom: ₹10 करोड़ के साथ कैसे मिल जाएगी फाइनेंशियल फ्रीडम? समझिए पूरा कैलकुलेशन

Financial Freedom: भारत में 10 करोड़ रुपये का पोर्टफोलियो आर्थिक आजादी का शुरुआती लक्ष्य है। जानिए कैसे सही प्लानिंग से आप बिना आर्थिक चिंता की अपनी जिंदगी बिता सकते हैं।

Suneel Kumarअपडेटेड Oct 02, 2025 पर 9:50 PM
Financial Freedom: ₹10 करोड़ के साथ कैसे मिल जाएगी फाइनेंशियल फ्रीडम? समझिए पूरा कैलकुलेशन
अगर 10 करोड़ रुपये को इक्विटी, फिक्स्ड इनकम और रियल एस्टेट में निवेश किया जाए तो सालाना 7-9% रिटर्न मिल सकता है।

Financial Freedom: वित्तीय आजादी का मतलब अक्सर बड़ी संपत्ति, कई प्रॉपर्टीज और बहुराष्ट्रीय निवेश समझा जाता है। लेकिन भारत में असली वित्तीय आजादी का पैमाना इससे काफी कम है। कई अमीर लोगों के लिए यह सिर्फ 10 करोड़ रुपये का पोर्टफोलियो है, जो जीवनभर की आरामदायक और सुरक्षित जिंदगी के लिए शुरुआती लक्ष्य माना जाता है।

यह संख्या बेशक कम लगती है, लेकिन बेहद तार्किक है। दरअसल, फाइनेंशियल फ्रीडम खर्च करने के लिए नहीं, बल्कि अपने जीवन को सहज और सुरक्षित ढंग से चलाने के लिए होती है। 10 करोड़ रुपये के सही तरीके से निवेश किए पोर्टफोलियो से आप अपनी लाइफस्टाइल, हेल्थ इंश्योरेंस, बच्चों की पढ़ाई और भविष्य की योजनाओं को लंबे समय तक चला सकते हैं।

वित्तीय आजादी का असली मतलब

कई बार लोग फाइनेंशियल फ्रीडम का मतलब सिर्फ बेशुमार दौलत से समझते हैं। लेकिन, असल में इसका मतलब है कि आपकी संपत्ति और निवेश से इतनी कमाई हो कि आपकी जिंदगी की जरूरतें पूरी हों, बिना किसी नौकरी या नियमित आय पर निर्भर रहे बिना। यह संख्या ज्यादा नहीं, बल्कि आपके समय और विकल्प की स्वतंत्रता को दिखाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें