गारमेंट और अपैरल सेक्टर की कंपनी पेज इंडस्ट्रीज का शेयर आगे 21 प्रतिशत तक उछाल देख सकता है। ऐसी उम्मीद मॉर्गन स्टेनली के नए टारगेट प्राइस से मिली है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 'ओवरवेट' कॉल के साथ 52,064 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है। यह BSE पर शुक्रवार, 3 अक्टूबर को शेयर के बंद भाव से 21 प्रतिशत ज्यादा है।