Get App

Page Industries के शेयर में 21% उछाल की गुंजाइश, मॉर्गन स्टेनली को उम्मीद; क्या रखी रेटिंग

Page Industries Share: मॉर्गन स्टेनली को पेज इंडस्ट्रीज के लिए के वॉल्यूम में 5 प्रतिशत ग्रोथ की उम्मीद है। शेयर पर कवरेज देने वाले 24 एनालिस्ट्स में से 9 ने इसे "बाय" रेटिंग दी है। 5 ने "होल्ड" और 11 ने "सेल" रेटिंग दी है। कंपनी का मार्केट कैप करीब 48000 करोड़ रुपये है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 04, 2025 पर 4:16 PM
Page Industries के शेयर में 21% उछाल की गुंजाइश, मॉर्गन स्टेनली को उम्मीद; क्या रखी रेटिंग
Page Industries के शेयर की कीमत शुक्रवार, 3 अक्टूबर को BSE पर 42967.15 रुपये थी।

गारमेंट और अपैरल सेक्टर की कंपनी पेज इंडस्ट्रीज का शेयर आगे 21 प्रतिशत तक उछाल देख सकता है। ऐसी उम्मीद मॉर्गन स्टेनली के नए टारगेट प्राइस से मिली है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 'ओवरवेट' कॉल के साथ 52,064 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है। यह BSE पर शुक्रवार, 3 अक्टूबर को शेयर के बंद भाव से 21 प्रतिशत ज्यादा है।

कंपनी इनरवियर, लाउंजवियर, मोजे बनाती और बेचती है। जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही के लिए मॉर्गन स्टेनली को पेज इंडस्ट्रीज के लिए के वॉल्यूम में 5 प्रतिशत ग्रोथ की उम्मीद है। जून 2025 तिमाही में वॉल्यूम ग्रोथ 2 प्रतिशत थी। सितंबर तिमाही के लिए कुल ग्रोथ 6 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

मॉर्गन स्टेनली को उम्मीद है कि पेज इंडस्ट्रीज आगामी मांग में सुधार का एक बड़ा लाभार्थी बनी रहेगी। इसे सरकार के कदमों और ग्रोथ को रिवाइव करने की कंपनी की कोशिशों से मदद मिलेगी। हाल ही में इनरवियर पर 5 प्रतिशत जीएसटी लिमिट को बढ़ाकर 2500 रुपये प्रति पीस कर दिया गया है।

3 महीने में 11 प्रतिशत टूटा Page Industries स्टॉक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें