Vedanta Q2 Update: अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली वेदांता लिमिटेड ने शनिवार 4 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के कारोबारी अपडेट जारी किए। कंपनी ने बताया कि उसके लांजीगढ़ रिफाइनरी में एल्युमिना उत्पादन सालाना आधार पर 31 प्रतिशत 6.53 लाख टन पर पहुंच गया। यह किसी एक तिमाही में दर्ज किया गया अब तक का सबसे अधिक उत्पादन है। वहीं, एल्युमिनियम उत्पादन भी रिकॉर्ड स्तर पर रहा और 1 प्रतिशत की सालाना ग्रोथ के साथ 6.17 लाख टन रहा।