Get App

Vedanta Shares: वेदांता का सितंबर तिमाही में शानदार प्रदर्शन, एल्युमिना और एल्युमिनियम का रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा उत्पादन

Vedanta Q2 Update: अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली वेदांता लिमिटेड ने शनिवार 4 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के कारोबारी अपडेट जारी किए। कंपनी ने बताया कि उसके लांजीगढ़ रिफाइनरी में एल्युमिना उत्पादन सालाना आधार पर 31 प्रतिशत 6.53 लाख टन पर पहुंच गया।

Vikrant singhअपडेटेड Oct 04, 2025 पर 8:08 PM
Vedanta Shares: वेदांता का सितंबर तिमाही में शानदार प्रदर्शन,  एल्युमिना और एल्युमिनियम का रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा उत्पादन
Vedanta Shares: वेदांता के शेयरों में पिछले एक महीने में करीब 8.22% की तेजी आ चुकी है

Vedanta Q2 Update: अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली वेदांता लिमिटेड ने शनिवार 4 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के कारोबारी अपडेट जारी किए। कंपनी ने बताया कि उसके लांजीगढ़ रिफाइनरी में एल्युमिना उत्पादन सालाना आधार पर 31 प्रतिशत 6.53 लाख टन पर पहुंच गया। यह किसी एक तिमाही में दर्ज किया गया अब तक का सबसे अधिक उत्पादन है। वहीं, एल्युमिनियम उत्पादन भी रिकॉर्ड स्तर पर रहा और 1 प्रतिशत की सालाना ग्रोथ के साथ 6.17 लाख टन रहा।

जिंक इंडिया ने भी सितंबर महीने में अपना अब तक का सबसे अधिक खनन धातु उत्पादन दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 1 प्रतिशत बढ़कर 258 किलोटन रहा। वहीं मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही में यह आंकडॉ 523 किलोटन रहा। रिफाइंड जिंक का उत्पादन पिछले साल की तुलना में 2% बढ़कर 202 किलोटन हो गया, जबकि पाइरो प्लांट की कम उपलब्धता के कारण रिफाइंड लेड का उत्पादन पिछले साल की तुलना में 29% कम रहा।

हालांकि बिक्री योग्य चांदी के उत्पादन में पिछले साल की तुलना में 22% की गिरावट आई और यह 144 टन रहा। जिंक इंटरनेशनल ने 60 हजार टन खनन धातु का उत्पादन दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 38 प्रतिशत अधिक है। इसमें गम्सबर्ग माइन्स का सबसे अधिक योगदान रहा, जिसके उत्पादन में 54 प्रतिशत उछाल देथने को मिली।

आयरन ओर सेगमेंट में बिक्री योग्य आरयन ओर का उत्पादन 19 प्रतिशत घटकर 11 लाख टन रहा, जबकि पिग आयरन का उत्पादन 26 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 2.38 लाख टन पर पहुंच गया, जो ब्लास्ट फर्नेस की क्षमता बढ़ाने के कारण संभव हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें