Get App

Rajma Recipe: इस आसान तरीके से बनाएं बिना तेल के राजमा, स्वाद में नहीं होगी कोई कमी

Rajma Recipe: उत्तर भारतीय लंच में राजमा-चावल लोगों की सबसे पसंदीदा डिश में से एक है। थोड़ी मात्रा में भी यह पेट भरने के साथ संतुष्टि देती है। राजमा सेहत के लिए जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इसे और हेल्दी और स्वादिष्ट बनाने के लिए इस बार कुछ नए तरीके अपनाएं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 04, 2025 पर 4:21 PM
Rajma Recipe: इस आसान तरीके से बनाएं बिना तेल के राजमा, स्वाद में नहीं होगी कोई कमी
Rajma recipe: डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और कब्ज जैसी समस्याओं से जूझ रहे लोग राजमा को अपनी डाइट में शामिल करें।

उत्तर भारतीय लंच की थाली में कढ़ी-चावल, छोले-चावल और राजमा-चावल हमेशा से ही खास जगह रखते हैं। इनमें से राजमा न सिर्फ स्वाद में लाजवाब है, बल्कि पोषण के मामले में भी बेहतरीन है। यह प्रोटीन, फाइबर, पोटैशियम, मैग्नीशियम, आयरन, कैल्शियम और फोलिक एसिड से भरपूर होता है। वेजिटेरियनों के लिए यह प्रोटीन का महत्वपूर्ण स्रोत है। इसके अलावा, राजमा में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करते हैं। सही तरीके से पका राजमा पेट को लंबे समय तक संतुष्ट रखता है और सेहतमंद लंच का मजा दोगुना कर देता है।

स्वास्थ्य के लिहाज से राजमा का महत्व

डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और कब्ज जैसी समस्याओं से जूझ रहे लोग राजमा को अपनी डाइट में शामिल करें। हालांकि बाहर का राजमा अक्सर तेल और मसालों से भारी होता है, जो स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर डाल सकता है। एक्स्ट्रा ऑयल और नमक शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ा सकते हैं। इसलिए घर पर बिना तेल राजमा बनाना एक हेल्दी विकल्प है, जो स्वाद में भी बिल्कुल फीका नहीं पड़ता।

बिना तेल राजमा बनाने की सामग्री

सब समाचार

+ और भी पढ़ें