Get App

Hair oil Tips: बाल झड़ने बंद! सिर्फ पानी से करें यह आसान टेस्ट और पाएं सही तेल

Hair oil Tips: क्या आपके बाल जल्दी सूख जाते हैं या हमेशा रूखे रहते हैं? इसका कारण आपके बालों की पोरोसिटी हो सकती है। बाल कितनी जल्दी तेल या पानी सोखते हैं, इससे उनकी सेहत का बहुत कुछ पता चलता है। जानिए कैसे करें बालों की पोरोसिटी टेस्ट और किस तेल से मिलेगा सही पोषण

Edited By: Anchal Jhaअपडेटेड Oct 04, 2025 पर 3:13 PM
Hair oil Tips: बाल झड़ने बंद! सिर्फ पानी से करें यह आसान टेस्ट और पाएं सही तेल
hair oil tips: गलत तेल बालों को और नुकसान पहुंचा सकता है, जबकि सही तेल उन्हें मजबूत, चमकदार और हेल्दी बना देगा।

हर किसी के बाल अलग होते हैं किसी के बाल जल्दी सूखते हैं, तो किसी के बालों में घंटों तक नमी बनी रहती है। ये सब निर्भर करता है बालों की पोरोसिटी (Hair Porosity) पर। बालों की पोरोसिटी बताती है कि आपके बाल कितनी आसानी से तेल या पानी को सोखते हैं और कितनी देर तक उसे रोक पाते हैं। इसे जानकर आप अपने बालों के लिए सही तेल चुन सकते हैं और बालों की देखभाल को और बेहतर बना सकते हैं।

कैसे जानें आपके बालों की पोरोसिटी?

इसका पता लगाने के लिए बस एक आसान-सा टेस्ट करें। सिर से एक साफ बाल निकालिए और उसे पानी से भरे गिलास में डाल दीजिए। अब 5 मिनट इंतजार कीजिए। फिर देखें कि आपका बाल पानी में तैर रहा है या डूब गया है। बस यही बताएगा कि आपके बाल लो, मीडियम या हाई पोरोसिटी वाले हैं।

लो पोरोसिटी बाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें