हर किसी के बाल अलग होते हैं किसी के बाल जल्दी सूखते हैं, तो किसी के बालों में घंटों तक नमी बनी रहती है। ये सब निर्भर करता है बालों की पोरोसिटी (Hair Porosity) पर। बालों की पोरोसिटी बताती है कि आपके बाल कितनी आसानी से तेल या पानी को सोखते हैं और कितनी देर तक उसे रोक पाते हैं। इसे जानकर आप अपने बालों के लिए सही तेल चुन सकते हैं और बालों की देखभाल को और बेहतर बना सकते हैं।