करवाचौथ का त्योहार हर शादीशुदा महिला के लिए बेहद खास होता है। इस दिन का हर श्रृंगार, हर साज-सज्जा प्यार और आस्था का प्रतीक होता है। और जब बात हो मेहंदी की, तो उसके बिना करवाचौथ अधूरा लगता है। कहते हैं, मेहंदी जितनी गाढ़ी रचती है, पति का प्यार उतना ही गहरा होता है। लेकिन कई बार वक्त की कमी या छोटी गलतियों की वजह से मेहंदी का रंग हल्का या संतरी रह जाता है। अगर आप चाहती हैं कि इस करवाचौथ आपकी हथेलियां गहरी महरून खिल उठें, तो अपनाएं ये आसान और असरदार घरेलू नुस्खे।