Get App

Karwa Chauth 2025: अब मेहंदी का रंग नहीं पड़ेगा हल्का, करवाचौथ से पहले आजमाएं ये 4 कमाल के नुस्खे

Karwa Chauth 2025: करवाचौथ पर हर महिला चाहती है कि उसकी हथेलियों में मेहंदी का रंग सबसे गाढ़ा और खूबसूरत दिखे। लेकिन कई बार मेहनत के बाद भी रंग हल्का पड़ जाता है। अगर आप भी सोच रही हैं कि इस बार मेहंदी का रंग कैसे बने गहरा और टिकाऊ, तो ये आसान घरेलू नुस्खे आपके काम आएंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 04, 2025 पर 2:12 PM
Karwa Chauth 2025: अब मेहंदी का रंग नहीं पड़ेगा हल्का, करवाचौथ से पहले आजमाएं ये 4 कमाल के नुस्खे
Karwa Chauth 2025: अगर आप चाहती हैं कि मेहंदी का रंग और भी गहरा दिखे, तो लौंग की भाप का सहारा लें।

करवाचौथ का त्योहार हर शादीशुदा महिला के लिए बेहद खास होता है। इस दिन का हर श्रृंगार, हर साज-सज्जा प्यार और आस्था का प्रतीक होता है। और जब बात हो मेहंदी की, तो उसके बिना करवाचौथ अधूरा लगता है। कहते हैं, मेहंदी जितनी गाढ़ी रचती है, पति का प्यार उतना ही गहरा होता है। लेकिन कई बार वक्त की कमी या छोटी गलतियों की वजह से मेहंदी का रंग हल्का या संतरी रह जाता है। अगर आप चाहती हैं कि इस करवाचौथ आपकी हथेलियां गहरी महरून खिल उठें, तो अपनाएं ये आसान और असरदार घरेलू नुस्खे।

  • नींबू और चीनी का जादुई घोल
  • पुरानी दादी-नानी का आजमाया हुआ नुस्खा आज भी उतना ही कारगर है। मेहंदी सूख जाने के बाद थोड़े से पानी में नींबू का रस और चीनी मिलाकर तैयार किए गए घोल को रूई की मदद से मेहंदी पर लगाएं। ये नमी और रंग दोनों को लॉक कर देता है। अगर नींबू न हो, तो सिर्फ चीनी का घोल भी असरदार रहेगा। बस ध्यान रखें, मेहंदी सूखने के बाद ही यह घोल लगाएं।

  • हाथों को रखें गर्म और सूखे
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें