गर्मियों का मौसम आते ही लाल चींटियों का आतंक बढ़ जाता है। ये छोटी और नजर में मामूली लगती हैं, लेकिन इनके काटने से दर्द और जलन इतनी तेज़ होती है कि तुरंत परेशानी बढ़ जाती है। अक्सर ये घर के कोनों, रसोई के डिब्बों, फ्रिज के पास, खाने-पीने की चीजों और कभी-कभी कपड़ों में भी नजर आती हैं। इनके बिल और घोंसले अक्सर फर्श के नीचे या दीवारों के दरारों में होते हैं। लाल चींटियों का आना केवल परेशान करने वाला नहीं होता, बल्कि ये बीमारियों का कारण भी बन सकती हैं क्योंकि ये बैक्टीरिया और कीटाणु अपने शरीर पर लेकर घूमती हैं।