Get App

चींटियों को तुरंत भगाने के 5 घरेलू तरीके, घर रहेगा पूरी तरह साफ

Red Ants Home Remedies: गर्मियों में लाल चींटियां सिर्फ दिक्कत ही नहीं बढ़ातीं, बल्कि घर के साफ-सफाई और भोजन पर भी असर डालती हैं। ये अक्सर रसोई, शेल्फ और खाने के डिब्बों के पास दिखाई देती हैं। इनके काटने से जलन, खुजली और एलर्जी तक हो सकती है। इसलिए तुरंत असरदार उपाय अपनाना बेहद जरूरी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 04, 2025 पर 4:01 PM
चींटियों को तुरंत भगाने के 5 घरेलू तरीके, घर रहेगा पूरी तरह साफ
Red Ants Home Remedies: चींटियों को चीनी से बेहद प्यार है, लेकिन काली मिर्च उनके लिए नापसंद है।

गर्मियों का मौसम आते ही लाल चींटियों का आतंक बढ़ जाता है। ये छोटी और नजर में मामूली लगती हैं, लेकिन इनके काटने से दर्द और जलन इतनी तेज़ होती है कि तुरंत परेशानी बढ़ जाती है। अक्सर ये घर के कोनों, रसोई के डिब्बों, फ्रिज के पास, खाने-पीने की चीजों और कभी-कभी कपड़ों में भी नजर आती हैं। इनके बिल और घोंसले अक्सर फर्श के नीचे या दीवारों के दरारों में होते हैं। लाल चींटियों का आना केवल परेशान करने वाला नहीं होता, बल्कि ये बीमारियों का कारण भी बन सकती हैं क्योंकि ये बैक्टीरिया और कीटाणु अपने शरीर पर लेकर घूमती हैं।

कई बार तो चींटियों के काटने से त्वचा पर एलर्जी या सूजन भी हो सकती है। ऐसे में घर को सुरक्षित और स्वच्छ बनाए रखना बेहद जरूरी है। घरेलू उपायों के माध्यम से इन्हें आसानी से भगाया जा सकता है, जिससे परिवार और बच्चों की सुरक्षा बनी रहती है।

नमक

नमक भी लाल चींटियों को दूर रखने में कारगर है। घर के किनारों और चींटियों की पसंदीदा जगहों पर नमक छिड़कें। इसके अलावा, नमक को पानी में घोलकर स्प्रे बोतल में भरकर इस्तेमाल करें। ये स्प्रे चींटियों को तुरंत भगा देता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें