Credit Cards

Hair oil Tips: बाल झड़ने बंद! सिर्फ पानी से करें यह आसान टेस्ट और पाएं सही तेल

Hair oil Tips: क्या आपके बाल जल्दी सूख जाते हैं या हमेशा रूखे रहते हैं? इसका कारण आपके बालों की पोरोसिटी हो सकती है। बाल कितनी जल्दी तेल या पानी सोखते हैं, इससे उनकी सेहत का बहुत कुछ पता चलता है। जानिए कैसे करें बालों की पोरोसिटी टेस्ट और किस तेल से मिलेगा सही पोषण

अपडेटेड Oct 04, 2025 पर 3:13 PM
Story continues below Advertisement
hair oil tips: गलत तेल बालों को और नुकसान पहुंचा सकता है, जबकि सही तेल उन्हें मजबूत, चमकदार और हेल्दी बना देगा।

हर किसी के बाल अलग होते हैं किसी के बाल जल्दी सूखते हैं, तो किसी के बालों में घंटों तक नमी बनी रहती है। ये सब निर्भर करता है बालों की पोरोसिटी (Hair Porosity) पर। बालों की पोरोसिटी बताती है कि आपके बाल कितनी आसानी से तेल या पानी को सोखते हैं और कितनी देर तक उसे रोक पाते हैं। इसे जानकर आप अपने बालों के लिए सही तेल चुन सकते हैं और बालों की देखभाल को और बेहतर बना सकते हैं।

कैसे जानें आपके बालों की पोरोसिटी?

इसका पता लगाने के लिए बस एक आसान-सा टेस्ट करें। सिर से एक साफ बाल निकालिए और उसे पानी से भरे गिलास में डाल दीजिए। अब 5 मिनट इंतजार कीजिए। फिर देखें कि आपका बाल पानी में तैर रहा है या डूब गया है। बस यही बताएगा कि आपके बाल लो, मीडियम या हाई पोरोसिटी वाले हैं।


लो पोरोसिटी बाल

अगर आपका बाल पानी के ऊपर तैर रहा है, तो समझ लीजिए आपके बाल लो पोरोसिटी वाले हैं। ऐसे बाल बहुत टाइट स्ट्रक्चर के होते हैं, यानी इनके क्यूटिकल्स (बालों की बाहरी परत) बहुत करीब-करीब होती हैं। इसलिए न तो तेल और न ही पानी अंदर तक आसानी से जा पाता है।ऐसे बाल अक्सर देर से सूखते हैं और ऑयलिंग का असर देर से दिखता है। लेकिन चिंता मत कीजिए, सही तेल चुनने से ये समस्या खत्म हो सकती है।

लो पोरोसिटी बालों के लिए कौन-सा तेल है बेस्ट?

बादाम का तेल लो पोरोसिटी बालों के लिए सबसे बेहतर माना जाता है। इसका टेक्सचर हल्का होता है, जो धीरे-धीरे बालों में समा जाता है और उन्हें मुलायम बनाता है। बादाम का तेल बालों को नमी देने के साथ-साथ जड़ों को मजबूत करता है और बालों में चमक भी लाता है।

मीडियम पोरोसिटी बाल

अगर बाल पानी के बीच में रुक जाता है, तो ये मीडियम पोरोसिटी बाल हैं। ये न तो ज्यादा टाइट होते हैं और न ही ज्यादा खुले। ऐसे बाल तेल और पानी को उतनी ही मात्रा में सोखते हैं जितनी जरूरत होती है।

मीडियम पोरोसिटी बालों की खासियत ये है कि ये आसानी से मैनेज होते हैं, जल्दी सूखते हैं और प्राकृतिक चमक बनाए रखते हैं।

मीडियम पोरोसिटी बालों के लिए कौन-सा तेल सही है?

नीम का तेल या जैतून का तेल (Olive Oil) ऐसे बालों के लिए बेस्ट हैं। नीम का तेल स्कैल्प को हेल्दी रखता है, डैंड्रफ और इन्फेक्शन से बचाता है। वहीं जैतून का तेल बालों को डीप पोषण देता है और उनकी प्राकृतिक चमक बढ़ाता है।

हाई पोरोसिटी बाल

अगर बाल पानी के नीचे चला जाए, तो इसका मतलब है आपके बाल हाई पोरोसिटी वाले हैं। ऐसे बाल बहुत जल्दी नमी सोख लेते हैं, लेकिन उसे लंबे समय तक रोक नहीं पाते। नतीजा ये होता है कि बाल रूखे, उलझे और फ्रिजी हो जाते हैं। इनकी नमी को लॉक करने के लिए थोड़ा भारी तेल इस्तेमाल करना जरूरी होता है।

हाई पोरोसिटी बालों के लिए बेस्ट तेल कौन-सा?

नारियल का तेल (Coconut Oil) और अरंडी का तेल (Castor Oil) इस तरह के बालों के लिए बेहद फायदेमंद हैं। नारियल का तेल बालों की नमी को लॉक करता है, जबकि अरंडी का तेल जड़ों को मजबूत कर बालों को टूटने से बचाता है। इन दोनों का मिश्रण लगाना और भी असरदार साबित हो सकता है।

Karwa Chauth 2025: अब मेहंदी का रंग नहीं पड़ेगा हल्का, करवाचौथ से पहले आजमाएं ये 4 कमाल के नुस्खे

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।