Credit Cards

चींटियों को तुरंत भगाने के 5 घरेलू तरीके, घर रहेगा पूरी तरह साफ

Red Ants Home Remedies: गर्मियों में लाल चींटियां सिर्फ दिक्कत ही नहीं बढ़ातीं, बल्कि घर के साफ-सफाई और भोजन पर भी असर डालती हैं। ये अक्सर रसोई, शेल्फ और खाने के डिब्बों के पास दिखाई देती हैं। इनके काटने से जलन, खुजली और एलर्जी तक हो सकती है। इसलिए तुरंत असरदार उपाय अपनाना बेहद जरूरी है

अपडेटेड Oct 04, 2025 पर 4:01 PM
Story continues below Advertisement
Red Ants Home Remedies: चींटियों को चीनी से बेहद प्यार है, लेकिन काली मिर्च उनके लिए नापसंद है।

गर्मियों का मौसम आते ही लाल चींटियों का आतंक बढ़ जाता है। ये छोटी और नजर में मामूली लगती हैं, लेकिन इनके काटने से दर्द और जलन इतनी तेज़ होती है कि तुरंत परेशानी बढ़ जाती है। अक्सर ये घर के कोनों, रसोई के डिब्बों, फ्रिज के पास, खाने-पीने की चीजों और कभी-कभी कपड़ों में भी नजर आती हैं। इनके बिल और घोंसले अक्सर फर्श के नीचे या दीवारों के दरारों में होते हैं। लाल चींटियों का आना केवल परेशान करने वाला नहीं होता, बल्कि ये बीमारियों का कारण भी बन सकती हैं क्योंकि ये बैक्टीरिया और कीटाणु अपने शरीर पर लेकर घूमती हैं।

कई बार तो चींटियों के काटने से त्वचा पर एलर्जी या सूजन भी हो सकती है। ऐसे में घर को सुरक्षित और स्वच्छ बनाए रखना बेहद जरूरी है। घरेलू उपायों के माध्यम से इन्हें आसानी से भगाया जा सकता है, जिससे परिवार और बच्चों की सुरक्षा बनी रहती है।

नमक


नमक भी लाल चींटियों को दूर रखने में कारगर है। घर के किनारों और चींटियों की पसंदीदा जगहों पर नमक छिड़कें। इसके अलावा, नमक को पानी में घोलकर स्प्रे बोतल में भरकर इस्तेमाल करें। ये स्प्रे चींटियों को तुरंत भगा देता है।

नींबू

नींबू का रस और छिलके लाल चींटियों को दूर रखने में बहुत मददगार होते हैं। जहां-जहां चींटियां आती हैं, वहां नींबू निचोड़ दें या छिलके रख दें। इसके अलावा, पौंछा लगाने वाले पानी में नींबू की कुछ बूंदें डालने से फर्श पर ये महक फैलती है और चींटियां डरकर दूर रहती हैं।

चॉक

चॉक पाउडर यानी कैल्शियम कार्बोनेट भी चींटियों के लिए डरावना होता है। जो जगह चींटियों की आवाजाही वाली हो, वहां चॉक पाउडर छिड़कें। चॉक से लकीर खींचने पर छोटे कीड़े-मकौड़े भी घर से दूर रहते हैं। ध्यान रखें कि बच्चे चॉक के पास न खेलें।

काली मिर्च

चींटियों को चीनी से बेहद प्यार है, लेकिन काली मिर्च उनके लिए नापसंद है। पाउडर या पानी में घोलकर चींटियों पर छिड़कने से वे तुरंत गायब हो जाती हैं। ये तरीका बहुत तेज और असरदार है।

दालचीनी और लौंग

दालचीनी और लौंग का मिश्रण भी चींटियों को रोकने में मदद करता है। इनके पाउडर को बिलों के पास रखें या एसेंशियल ऑयल का उपयोग करें। इस नुस्खे से घर में चींटियों की संख्या काफी कम हो जाती है।

Hair oil Tips: बाल झड़ने बंद! सिर्फ पानी से करें यह आसान टेस्ट और पाएं सही तेल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।