Patna Metro: पटना में मेट्रो का इंतजार आखिरकार खत्म होने जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल ISBT से भूतनाथ तक पहले फेज की मेट्रो का उद्घाटन करेंगे। यह मेट्रो सेवा 4.3 किलोमीटर के रूट पर चलेगी, जो तीन स्टेशनों ISBT, जीरो माइल और भूतनाथ को कवर करेगी। पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (PMRC) ने परिचालन की अंतिम तैयारी पूरी कर ली है। उद्घाटन के साथ ही मुख्यमंत्री कॉरिडोर वन के तहत पटना जंक्शन सहित छह अंडरग्राउंड स्टेशनों और 9.35 किलोमीटर लंबी सुरंग की आधारशिला भी रखेंगे।