Get App

Patna Metro: अब पटना में सरपट दौड़ेगी मेट्रो, 6 अक्टूबर को CM नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन, जानिए पूरी डिटेल्स

Patna Metro: मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (CMRS) जनक कुमार गर्ग पहले ही परिचालन को हरी झंडी दे चुके हैं। शुरुआत में मेट्रो की अधिकतम गति 40 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर मेट्रो कोच में 360-डिग्री CCTV कैमरे लगाए गए हैं

Edited By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 05, 2025 पर 1:40 PM
Patna Metro: अब पटना में सरपट दौड़ेगी मेट्रो, 6 अक्टूबर को CM नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन, जानिए पूरी डिटेल्स
पहले फेज में मेट्रो सेवा 4.3 किलोमीटर के रूट पर चलेगी, जो तीन स्टेशनों ISBT, जीरो माइल और भूतनाथ को कवर करेगी

Patna Metro: पटना में मेट्रो का इंतजार आखिरकार खत्म होने जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल ISBT से भूतनाथ तक पहले फेज की मेट्रो का उद्घाटन करेंगे। यह मेट्रो सेवा 4.3 किलोमीटर के रूट पर चलेगी, जो तीन स्टेशनों ISBT, जीरो माइल और भूतनाथ को कवर करेगी। पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (PMRC) ने परिचालन की अंतिम तैयारी पूरी कर ली है। उद्घाटन के साथ ही मुख्यमंत्री कॉरिडोर वन के तहत पटना जंक्शन सहित छह अंडरग्राउंड स्टेशनों और 9.35 किलोमीटर लंबी सुरंग की आधारशिला भी रखेंगे।

उद्घाटन के लिए मेट्रो के कोच को मधुबनी पेंटिंग से खास तौर पर सजाया गया है, जो बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करता है। कोचों में गेट, खिड़कियों और अंदरूनी हिस्सों पर गोलघर, महावीर मंदिर, महाबोधि वृक्ष, बुद्ध स्तूप और नालंदा के खंडहर जैसे बिहार के पर्यटक आकर्षणों के स्टिकर लगाए गए हैं।

पहले फेज के मेट्रो का किराया, सेफ्टी और स्पीड सहित पूरी डिटेल्स

मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (CMRS) जनक कुमार गर्ग पहले ही परिचालन को हरी झंडी दे चुके हैं। शुरुआत में मेट्रो की अधिकतम गति 40 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। उन्होंने बताया कि न्यू ISBT से जीरो माइल तक का किराया ₹15 होगा, वहीं न्यू ISBT से भूतनाथ स्टेशन का किराया ₹30 होगा। यानी पटना मेट्रो का न्यूनतम किराया ₹15 होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें