Bihar NDA Seat Sharing: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भले ही अभी न हुआ हो, लेकिन राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी अब पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुकी है। पार्टी ने राज्य की 125 सीटों पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर ली है। इनमें से 110 सीटें वो हैं, जहां पिछली बार भाजपा उम्मीदवार मैदान में थे, जबकि 15 नई सीटों पर भी इस बार खास नजर रखी जा रही है।