Get App

Bihar Election 2025: BJP में टिकट को लेकर मंथन तेज, इन विधायकों का कटेगा टिकट, नए चेहरों को मिलेगा मौका!

NDA Seat Sharing: भाजपा इस बार युवा और महिला उम्मीदवारों को अधिक अवसर देने की तैयारी में है। पार्टी का फोकस जीतने वाले उम्मीदवार की रणनीति पर है। यानी जिस उम्मीदवार की जनता के बीच लोकप्रियता है, वही टिकट पाएगा। इसके अलावा कुछ सीटों पर अदला-बदली भी हो सकती है

Suresh Kumarअपडेटेड Oct 05, 2025 पर 12:55 PM
Bihar Election 2025: BJP में टिकट को लेकर मंथन तेज, इन विधायकों का कटेगा टिकट, नए चेहरों को मिलेगा मौका!
बिहार भाजपा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने बीते दिन एक अहम बैठक की, जिसमें करीब 600 संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई है

Bihar NDA Seat Sharing: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भले ही अभी न हुआ हो, लेकिन राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी अब पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुकी है। पार्टी ने राज्य की 125 सीटों पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर ली है। इनमें से 110 सीटें वो हैं, जहां पिछली बार भाजपा उम्मीदवार मैदान में थे, जबकि 15 नई सीटों पर भी इस बार खास नजर रखी जा रही है।

बिहार भाजपा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने बीते दिन शनिवार (4 अक्टूबर) को एक अहम बैठक की, जिसमें करीब 600 संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई है। सूत्री के मुताबिक, इस बैठक में यह तय हुआ कि कमजोर प्रदर्शन करने वाले या विवादों में घिरे दो दर्जन से अधिक विधायकों का टिकट काटा जा सकता है। पार्टी का कहना है कि अब केवल वही नेता दोबारा मौका पाएंगे, जिनकी जनता के बीच पकड़ मजबूत है।

नए चेहरों को मिलेगा मौका

भाजपा इस बार युवा और महिला उम्मीदवारों को अधिक अवसर देने की तैयारी में है। पार्टी का फोकस जीतने वाले उम्मीदवार की रणनीति पर है। यानी जिस उम्मीदवार की जनता के बीच लोकप्रियता है, वही टिकट पाएगा। इसके अलावा कुछ सीटों पर अदला-बदली भी हो सकती है - मतलब, जिन विधायकों का प्रदर्शन कमजोर रहा है, वहां किसी दूसरे क्षेत्र के प्रभावशाली नेता को उतारा जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें