Get App

Bihar Election: पटना में दोपहर 2 बजे चुनाव आयोग करेगा बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस, क्या होगा तारीखों का ऐलान?

Bihar Assembly Election 2025: CEC खुद तैयारियों का जायजा लेने बिहार में मौजूद हैं। इसलिए इस बात की प्रबल संभावना है कि जल्द ही विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 05, 2025 पर 10:44 AM
Bihar Election: पटना में दोपहर 2 बजे चुनाव आयोग करेगा बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस, क्या होगा तारीखों का ऐलान?
दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, जिसमें आयोग अब तक की तैयारियों का ब्योरा देगा और आगे की रणनीति पर जानकारी साझा करेगा

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच, मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में 16 सदस्यीय चुनाव आयोग (EC) की टीम आज अपने दो दिवसीय दौरे के तहत पटना में है। आज भी अहम बैठकों का दौर चलेगा, जिसके बाद दोपहर 2 बजे एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। चूंकि CEC खुद तैयारियों का जायजा लेने राज्य में मौजूद हैं, इसलिए इस बात की प्रबल संभावना है कि जल्द ही चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है।

ये है CEC का आज का पूरा शेड्यूल

CEC ज्ञानेश कुमार के साथ दोनों चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी आज कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक और सुरक्षा अधिकारियों से मुलाकात करेंगे:

एन्फोर्समेंट एजेंसियों के साथ बैठक (सुबह 9:30 - 11:00 बजे): टीम सबसे पहले प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारियों के साथ मिलकर चुनाव के दौरान धनबल और बाहुबल के उपयोग पर लगाम लगाने की रणनीति पर चर्चा करेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें