Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच, मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में 16 सदस्यीय चुनाव आयोग (EC) की टीम आज अपने दो दिवसीय दौरे के तहत पटना में है। आज भी अहम बैठकों का दौर चलेगा, जिसके बाद दोपहर 2 बजे एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। चूंकि CEC खुद तैयारियों का जायजा लेने राज्य में मौजूद हैं, इसलिए इस बात की प्रबल संभावना है कि जल्द ही चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है।