Get App

Aadhar Update Charges: आधार कार्ड अपडेट कराने पर अब लगेंगे ज्यादा पैसे, बच्चों के लिए भी जारी हुई गाइडलाइन्स

Aadhar Update Charges: अक्टूबर 1, 2025 से आधार कार्ड अपडेट कराने के शुल्क में बड़ा इजाफा हो गया है, जो हर जन की जेब पर असर डालेगा। यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने पांच साल बाद आधार सेवा शुल्क बढ़ाने का फैसला किया है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 02, 2025 पर 11:10 PM
Aadhar Update Charges: आधार कार्ड अपडेट कराने पर अब लगेंगे ज्यादा पैसे, बच्चों के लिए भी जारी हुई गाइडलाइन्स

अक्टूबर 1, यानी कल से आधार कार्ड अपडेट कराने की फीस में बढ़ोतरी हो गई है, जो आम जनता के लिए चिंता का विषय बन सकती है। UIDAI ने पांच साल बाद पहली बार शुल्क बढ़ाया है, जिसके तहत नाम, पता, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि जैसे डेमोग्राफिक अपडेट के लिए शुल्क 50 रुपये से बढ़ाकर 75 रुपये कर दिया गया है, जबकि बायोमेट्रिक अपडेट (जैसे फिंगरप्रिंट या फोटो) की फीस 100 रुपये से बढ़ाकर 125 रुपये कर दी गई है। यह बदलाव 30 सितंबर 2028 तक लागू रहेगा, और इसके बाद अक्टूबर 2028 से फीस में और वृद्धि हो सकती है।

बच्चों के लिए कुछ राहत भी दी गई है, जब 5 से 7 साल और 15 से 17 साल की उम्र के बच्चों के लिए बायोमेट्रिक अपडेट अब भी मुफ्त है, जबकि 7 से 15 साल के बच्चों के लिए यह सेवा 30 सितंबर 2026 तक मुफ्त थी। घर पर आधार बनाने की सेवा की फीस 700 रुपये तय की गई है, जो इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। UIDAI का कहना है कि यह सुधार सेवा की गुणवत्ता को बेहतर बनाए रखने और डिजिटल सेवा केंद्रों तथा अन्य अपडेट केंद्रों के संचालन की लागत को पूरा करने के लिए किया गया है।

नई फीस के बढ़ने से विशेषकर ग्रामीण और छोटे शहरों के लोगों पर आर्थिक दबाव बढ़ सकता है, जहां डिजिटल सेवाएं अभी भी सीमित और महंगी हो सकती हैं। यूआईडीएआई ने उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे समय पर अपनी आधार विवरणों को अपडेट कराएं ताकि उन्हें भविष्य में किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। वहीं, जो लोग पिछले दस वर्षों में आधार अपडेट नहीं कराएं हैं, उन्हें नए शुल्क के अनुसार दस्तावेज जमा करने होंगे।

यह बदलाव भारत में डिजिटल पहचान प्रणाली के विस्तार और बेहतर प्रबंधन के लिए जरूरी कदम माना जा रहा है, ताकि UIDAI द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाएं सुचारू रूप से संचालित हो सकें और आधार कार्ड धारक बेहतर सेवाओं का लाभ उठा सकें। हालांकि, आम लोगों के लिए यह बढ़े हुए शुल्क एक नई आर्थिक चुनौती भी बन सकते हैं, इसलिए आवश्यक है कि वे अपनी आवश्यकताओं के अनुसार समय से अपडेट करें और किसी भी अप्रत्याशित खर्च से बचें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें